Sunday, May 5, 2024
शिक्षा

परिषदीय विद्यालय के छात्रों में अंक पत्र का वितरण

बस्ती। शनिवार को विकास खड बनकटी के अन्तर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय एकमा पर सत्र 2023- 24 में उत्तीर्ण छात्रों का अंकपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी ईकाई के संरक्षक सुदर्शन प्रसाद तिवारी एवं ए.आर.पी. बंशराज गुप्ता रहे ।

अंक पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव ने कहा कि समाज शिक्षा के बिना अधूरा है । परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का दायित्व है कि वे अभिभावकों का भरोसा जीतने के साथ ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रो में शिक्षण सामग्री देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
सुदर्शन प्रसाद तिवारी और बंशराज गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है । जिन छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किये वे और परिश्रम करें, जिन्हें कम अंक मिला है वे निराश न हों और अपनी स्थिति सुधारें।
नोडल शिक्षक न्यायपंचायत एकमा धु्रव नारायण दुबे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल रही है। अभिभावक अपनी सोच बदलेें और छात्रों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करायें।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी ईकाई के अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने विद्यालय परिवार के तरफ से आये सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया । कहा कि अंक पत्र वितरण समारोह बड़ी उपलब्धि है। इससे छात्रों का उत्साहवर्धन होता है। परिषदीय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान बना रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह नवीन कुमार चौधरी अवनीश कुमार चौरसिया मारकण्डेय मिश्रा, आशा त्रिपाठी, उमेश चंद्र त्रिपाठी, राघव प्रसाद चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार, घनश्याम यादव, इंद्रजीत कुमार चौधरी मंजेश राजभर रवि प्रताप सिंह, आदित्य नाथ त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।