Wednesday, May 22, 2024
शिक्षा

महिलाओं को सुरक्षित परिवेश देना समाज एवं सरकार का नैतिक कर्तव्य-अशोक श्रीवास्तव

बस्ती महिलाओं ने जहाज उड़ाया, स्पोर्ट चैम्पियन बनीं, राजनीति में सबसे ऊंचा मुकाम हासिल किया, आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा जहां महिलाओं ने अपनी योग्यता क्षमता का लोहा न मनवाया हो। आज पूरी दुनिया में महिलाओं को उनका हक और यथोचित सम्मान दिलाने को लेकर बहंस चल रही है। सवाल ये उठता है कि महिलायें जब हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा चुकी हैं तो उनको पूरा हक क्यों नही मिल रहा है ?

ये बातें मीडिया दस्तक न्यूज के संपादक अशोक श्रीवास्तव ने कहीं। वे बनकटी विकास खण्ड के मथौली स्थित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘कैसे मिलेगा आधी आबादी को पूरा हक’ विषयक गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने आगे कहा कि महिलायें सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं, उनकी पूरी योग्यता क्षमता को देश के निर्माण में लगाना है तो उन्हे सुरक्षित परिवेश देना होगा। इसके लिये सरकार और समाज को हर जरूरी कदम उठाना होगा। साथ ही माता पिता को दकियानूसी ख्यालों से ऊपर उठकर बेटियों को भी बेटों जैसा लाड़ प्यार देना होगा। सविता, पल्लवी, खुशबू, स्नेहलता, संजना सिंह, शालिनी चौधरी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

इससे पूर्व महाविद्यालय के संस्थापक राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक वंशराज मौर्य, प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य, प्राचार्य डा. अनीता मौर्य, श्रीमती सरोज मौर्य, उप प्राचार्य डा. सुनील कुमार गौतम, भजन गायक अविनाश श्रीवास्तव, युवा रचनाकार मयंक श्रीवास्तव, डा. अजीत श्रीवास्तव एवं बीपी लहरी ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। गोष्ठी में छात्राओं से सीधा संवाद कर उनके अधिकारों और सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। छात्राओं ने समय सीमा में ‘कैसे मिलेगा आधी आबादी को पूरा हक’ विषय पर व्याख्यान दिया जिसमे निर्णायक मंडल के अनुसार 50 मे 40 अंक पाकर बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा शमा अफरोज को प्रथम स्थान मिला, जबकि बीएड द्वितीय वर्ष की शालिनी पाल 38 अंक पाकर दूसरे और बीए प्रथम वर्ष की मधू मिश्रा 37 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। सभी को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में रेखा अग्रहरि, प्राची, दिव्या उपाध्याय, सृष्टि पाण्डेय, माण्डवी, महिमा पटेल, रिशु, कबिता जायसवाल, प्रिया पाण्डेय, मुसकान सहित तमाम छात्राओं ने हिस्सा लिया। अपनी प्रेरक रचनाओं से मनोरंजन करते हुये मयंक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। जाने माने भजन गायक अविनाश श्रीवास्तव ने ‘चाहे बेटा छोड़ भी जाये, बेटी साथ न छोड़ेगी, बाबुल का घर छूट भी जाये, दो घर से नाता जोड़ेगी’ तथा डा. अजीत श्रीवास्तव ने ‘नारी इक मासूम कली है, कोमल जैसी इक तितली है, अब ना इसे तुम और सताओ, मिथ्या में न इसे घुमाओ’ जैसी कई रचनाओं से मौजूदा परिवेश पर कुठाराघात किया। साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक मुहिम के संयोजक राजकुमार पाण्डेय ने महिलाओं को उनका पूरा अधिकार दिये जाने की पैरबी की। कहा महिलायें सुरक्षा को लेकर भयभीत न हों तो वे इतिहास रच सकती हैं।

कार्यक्रम के अंत में मीडिया दस्तक न्यूज के संपादक अशोक श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, राजकुमार पाण्डेय, डा. अजीत श्रीवास्तव को महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही मीडिया दस्तक टीम ने प्राचार्य डा. अनीता मौर्य व कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। डा. सुनील कुमार गौतम, विजय यादव, ज्योति पाल, नीलम मौर्य, श्रंखला पाल, नीलम गुप्ता, शिखा पाण्डेय, श्रेया पाण्डेय, सुधीर मोहन त्रिपाठी, सुनील कुशवाहा ने सराहनीय योगदान दिया।