Saturday, May 18, 2024
शिक्षा

अपराईज ट्यूटोरियल्स के छात्रों का सीबीएसई में शतप्रतिशत परिणाम

बस्ती। अपराईज ट्यूटोरियल्स के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में शतप्रतिशत परिणाम हासिल कर इतिहास रचा।
हाईस्कूल में रिया लखमानी ने 93.4, उत्सव पाण्डेय नेे 90.4, विशाल चौधरी ने 89.8, मानसी वर्मा 89.6 अभिनव द्विवेदी ने 88.2 एवं पलक उपाध्याश् ने 87.8 फीसद अंक प्राप्त किये।
इंटरमीडिएट परीक्षा में श्रेयांश पटेल ने 94.6, अनन्या मिश्रा ने 88, प्रशांत पाल ने 87, अतुल चौधरी ने 83.8, अरविन्द कुमार ने 83.2, दामिनी, दिव्या भास्कर ने 81 एवं दिव्यांशु चौधरी ने 80.4 फीसद अंक प्राप्त किया।
बच्चों की सफलता पर अपराईज ट्यूटोरियल्स के निदेशक ईं. अरूण कुमार एवं ईं. ऋषभराज ने बधाई देते हुए सफलता का मूलमंत्र दिया। कहा की कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है।
इस मौके पर मयंक श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, अपराईज परिवार के विवेक वर्मा, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, महेश चन्द्रा, धीरेन्द्र कुमार सिन्हा, राम उजागिर, सतिराम, दिनेश, सोनम कुमारी, स्वाती श्रीवास्तव, वैभव पाण्डेय, अनीता चौधरी, लक्ष्मी पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, श्यामजी, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, विपिन कुमार ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।