Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

घटिया सड़क निर्माण कराये जाने पर ग्रामीणो ने खोला मोर्चा

दुबौलिया/बस्ती।नेशनल हाई वे से दुबौलिया को जोड़ने वाले महराजगंज, दुबौलिया अशोकपुर सम्पर्क मार्ग के चौडीकरण मानक के अनुरूप नही किया जा रहा है। जिससे नाराज दर्जनो ग्रामीणो ने बुधवार को निर्माण कार्य रोकवा कर विरोध प्रदर्शन किया। दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के बंजरिया सूबी गाव निवासी सौरभ सिंह, आलोक सिंह, अमित सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, प्रदीप सिंह, विजय सिंह, राम बुझारत सहित दो दर्जन से अधिक लोगो ने पीडब्लूडी द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य मे मानक के विपरीत सड़क निर्माण कराये जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीण का आरोप है। कि पुरानी सड़क को बिना तोडे ही उस पर गिट्टी बिछाई जा रही है। यही नही पुरानी सड़क के ऊपर सिर्फ पांच, छः सेन्टीमीटर नई गिट्टी डाला जा रहा है। ऐसे मे सड़क एक दो माह बाद टूट जायेगी। जब तक पुरानी सड़क तोडी नही जायेगी और मानक के अनुरूप गिट्टी नही बिछाई जायेगी हम लोग निर्माण कार्य नही होने देगे।

पी डब्लू डी के सहायक अभियंता एन के मिश्रा ने बताया कि सड़क पर गिट्टी डालने के बाद मशीन से पुरानी सड़क को तोड़कर प्रेसर रोलर से दबा दिया जायेगा। लेकिन ग्रामीणो का कहना है कि महराजगंज से दुबौलिया तक पुरानी सडक को तोड़कर गिट्टिया डाली गयी है ऐसा बंजरिया के पास न किये जाने के कारण विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाना पड रहा है