Wednesday, May 8, 2024
शिक्षा

सूर्या एकेडमी में गुडलक पार्टी और टैब वितरण के लिए छात्र-छात्राओं ने किया पूर्वाभ्यास

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) हर वर्ष की भांति छात्र छात्राओं के सम्मान के लिए इस बार भी सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल गुडलक पार्टी और हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेबलेट वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

आयोजन के पूर्व सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने पूर्वाभ्यास किया पूर्वाभ्यास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पूर्वाभ्यास में एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए सम्मान किया। आपको बता दें कि कोरूना काल से लेकर अब तक सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्र छात्राओं के साथ हमेशा खड़ा है जहां कोरोना काल में एकेडमी के निदेशक डॉ उदय ने 3 महीने की फीस और वाहन फीस को माफ करते हुए छात्र छात्राओं को सौगात दी थी । वही सत्र में भी विद्यालय के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के 3 महीने की फीस माफ करते हुए बड़ी राहत दी है। कल सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टेबलेट वितरण और गुड लक पार्टी का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ सुबह 10:00 बजे खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्राओं ने 1 दिन पूर्व पूर्वाभ्यास करते हुए दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र छात्राओं और विद्यालय प्रबंध तंत्र का प्रस्तुति के जरिए मन मोह लिया। इस दौरान डॉ उदय ने कहा कि टेबलेट वितरण का कार्यक्रम हर वर्ष की भांति निरंतर चलता रहेगा और छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा भी विद्यालय परिवार लगातार देता रहेगा।