Sunday, May 19, 2024
शिक्षा

बस्ती में सीबीएसई हाईस्कूल में रहा शत प्रतिशत रिजल्ट

बस्ती। जिले में सीबीएसई हाईस्कूल का परिणाम मंगलवार को निकला। हालांकि इस बार की परीक्षाएं तो नहीं हुईं, मगर कक्षा नौ के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिए गए। इसका परिणाम यह है कि लिटिल फ्लावर, आरसीसी पब्लिक स्कूल, कपिल गंगा ,केंद्रीय विद्यालय , जीवीएम, डान वास्को, सेंट्रल एकेडमी, सेंट जेविर्यस,सहित कई विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया है।

लिटिल फ्लावर अंतरिक्ष गुप्ता ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अंशुमान पांडेय, अनुज तिवारी, उज्जवल कुमार, गौरव पांडेय, साक्षी चौधरी, नेहा शर्मा, गनेश पांडेय, देवेश पांडेय व जाह्नवी पांडेय ने बेहतर अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। आरसीसी पब्लिक स्कूल के नेहा अग्रहरि, तूबा खान, अमरीन खान, जैद खान, विवेक निषाद, आदित्य पांडेय, अंशिका पांडेय ने बेहतरीन अंक हासिल किए हैं। प्रबंधक शैलेश चौधरी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एसजेपी इंटरनेशनल स्कूल के आकाश यादव, अंजली त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, प्रेमप्रकाश मौर्य, आस्तिक शुक्ला, मौसम, सोनिका, सुरैया, श्वेता ने अच्छे अंक हासिल किए हैं। केंद्रीय विद्यालय की राजश्री चौधरी, अंकित गुप्ता, अमर, अरकजा पांडेय, अनुष्का, श्रेया शुक्ला,

कपिल गंगा पब्लिक स्कूल के अंशिका सिंह, अंजलिका, प्रांशू गुप्ता, शीतल, शिवाली, दीपक, केदारनाथ, सगुन, शशि प्रभा, छाया, मो. कैफ, प्रिया यादव, रामाशीष, उमा त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, अयाज, प्रसिद्ध पांडेय, अमित शर्मा, रजत पांडेय ने अच्छे अंक हासिल किए हैं।

सेंट जेवियर्स सीनियर सकेंडरी स्कूल के आर्यन श्रीवास्तव, समृद्धि, सीमा, हर्षिता, सनथ राय, आदित्य, उत्कर्ष, अमित, आयुषी, अनुष्का, प्रीती, शिवम, अयान, शिवानी, आयुष, अनुराग, उत्कर्ष, विनय, अली महफूज व यषिता श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन किया है।

श्रीराम पब्लिक स्कूल के माधवेंद्र श्रीवास्तव, हिमांशु, ऋतिक अग्रहरि, साक्षी पटेल, आरती, अंशिका यादव, सचिन यादव, रितेश, सलोनी त्रिपाठी व ऋषभ मिश्र ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है।

ओमनी इंटरनेशनल के आशुतोष जायसवाल, आनंद सिंह, संदीप सिंह, पलक सिंह, सूर्यांश दुबे, यश प्रताप, खुशी चौधरी ने अच्छे अंक से परीक्षा उत्तीर्ण की है।

उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी के आरती कसौधन, विनीता, आस्था बरनवाल, संध्या मौर्या, कल्पना कसौधन, आशीष वर्मा, अशोक यादव, निधि यादव, प्रगति पांडेय, आयुष चौधरी आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

सेंट्रल एकेडमी के रिमझिम, अंशिका यादव, एजाज अहमद, आराध्या सिंह, विष्णु प्रताप, श्रेया सिंह व सिद्धार्थ ने बेहतरीन अंक हासिल किए हैं। डान वास्को के श्रद्धा चतुर्वेदी, गौरव शुक्ला, दिव्यांश यादव, अमृत शुक्ला ने अच्छे अंक से सफलता पाई है। नवोदय विद्यालय रुधौली की एश्वर्या माथुर ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

इंडियन पब्लिक स्कूल की शृंखला दुबे व समृद्धि वर्मा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। इसके साथ ही साथ विभु ओझा, रिमझिम गुप्ता, साक्षी सिंह, शालिनी, साक्षी त्रिपाठी, मधु, ममता, अनुष्का, विनायक, खुशी, दीक्षा, उद्भव, अंशिका, तृप्ति और अमित सहित 33 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कैलाश नाथ दुबे प्रधानाचार्य आरके उस्मानी ने बच्चों को मिठाई खिलाई।

कपिल गंगा स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बेहतरीन अंक पाने वाले बच्चो का मिठाई खिला कर शुभकामना दिया।

वही जीवीएम कान्वेंट स्कूल की आशि यादव, आदित्य उपाध्याय, कल्पना वर्मा बेहतरीन अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह व प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी सिंह ने बच्चों को मिठाई खिला कर उनके के उज्जवल भविष्य की कामना की