Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

चिकित्सकों से बेहतर इलाज पाकर सूर्या हॉस्पिटल पहुंच रहे जिले के कोने कोने से मरीज

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले ही नही बल्कि पूरे पूर्वांचल में बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिए जिले के खलीलाबाद में सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण सदर विधायक जय चौबे के छोटे भाई डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के द्वारा कराया गया है जिसका बीते 25 फरवरी को पूरे विधि विधान के साथ ऐतिहासिक उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन समारोह के बाद सूर्या हॉस्पिटल पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है बेहतर चिकित्सा सेवा देने के बाद जिले के कोने कोने से मरीज पहुंचकर सस्ते दामों में अच्छा इलाज पा रहे हैं। सूर्या हॉस्पिटल की ओपीडी निरंतर चल रही है सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक सभी रोगों के चिकित्सक हॉस्पिटल में बैठकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं वहीं सूर्या हॉस्पिटल में आकस्मिक सेवा 24 घंटे चालू है।आज हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉक्टर उदय ने अपनी पत्नी सविता चतुर्वेदी के साथ हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका कुशलक्षेम जाना। आज सूर्या हॉस्पिटल में विभिन्न रोगों के सैकड़ों मरीज सूर्या हॉस्पिटल पहुंचे बेहतर इलाज पाकर सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज की तारीफ की। जिले के सूर्या हॉस्पिटल में 100 बेड के साथ-साथ अत्याधुनिक मशीनों से लैस हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं चल रही हैं। मरीजों को बेहतर इलाज के लिए और गरीब मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए सूर्या हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर उदय ने 7 मार्च को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जहां जी ने ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के मरीज पहुंचकर अपना निशुल्क जांच और इलाज करा सकते हैं। निशुल्क चिकित्सा शिविर में सभी रोगों की चिकित्सक मरीजों का निशुल्क इलाज करेंगे। निशुल्क चिकित्सा शिविर को लेकर हॉस्पिटल प्रबंध तंत्र ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। मरीजों को हॉस्पिटल तक लाने के लिए सूर्या हॉस्पिटल प्रबंध तंत्र वाहन की भी व्यवस्था की है।