Breaking News

नीट परीक्षा में भी लहराया विद्या मंदिर रामबाग के भैयाओं ने परचम

 

-1739 वीं आल इंडिया रैंक लाकर भैया आदित्य चौधरी ने विद्यालय को गौरवान्वित किया।

बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के छात्र भैया आदित्य चौधरी पुत्र श्री अवधेश चौधरी ने नीट परीक्षा में सर्वाधिक 595 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 1739वीं रैंक हासिल करके विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। ज्ञात हो कि भैया आदित्य चौधरी विद्या मन्दिर रामबाग में कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा ग्रहण किये और 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। आगे चलकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना उनका लक्ष्य है।

साथ ही रौनक पाण्डेय पुत्र श्री संजय कुमार पाण्डेय ने 592 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 1991वीं रैंक हासिल किया। इसी प्रकार भैया आलोकित श्रीवास्तव ने 589 अंक, सोम मिश्रा 560 अंक, राहुल यादव 557 अंक, नवीन 539 अंक, हर्ष पांडेय 538 अंक, अभिषेक पांडेय 528 अंक, अमर सिंह 517 अंक, रमित पाण्डेय 515 अंक, आनंद त्रिपाठी 510, आशुतोष चौरसिया 501 अंक, सुमित श्रीवास्तव 497 अंक, आयुष शुक्ल ने 492 अंक अर्जित किए। इन सभी भैयाओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह द्वारा वंदना सभागार में पुष्पमाला, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इन भैयाओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के आचार्यों को दिया है, जिनकी प्रेरणा से उन्होंने सफलता प्राप्त की।

छात्रों के इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध समिति ने अध्यक्ष गोपाल गाडिया, प्रबंधक प्रो. डॉ सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष श्री प्रहलाद मोदी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी समेत समस्त आचार्य बन्धुओं ने भी उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

Check Also

रास्ता बंद करने का आरोपः डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। एक तरफ जहां प्रशासनिक उदासीनता के चलते जिले में कई नृशंस घटनाएं हो चुकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *