बस्ती। गोविंद नगर, वाल्टरगंज स्थित श्री देशराज नारंग दयानंद इंटर कॉलेज में गुरुवार को छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का मकसद था बच्चों को यह समझाना कि कैसे वे पढ़ाई के साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ और खुश रह सकते हैं।
सेमिनार में पार्थिका मेंटल वैलनेस सेंटर की प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. प्रीती त्रिपाठी ने बच्चों से खुलकर बातचीत की। उन्होंने समझाया कि आज के समय में प्रतियोगिता और तनाव दोनों बढ़ गए हैं, ऐसे में संवाद, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच ही सफलता की असली कुंजी है।
डॉ. त्रिपाठी ने कहा “अगर मन में कोई बात हो, तो उसे मन में दबाने के बजाय माता-पिता या शिक्षकों से खुलकर बात करनी चाहिए। बात करने से आधी परेशानी वैसे ही खत्म हो जाती है।”
बच्चों ने सेमिनार में कई सवाल पूछे जैसे कि परीक्षा के डर को कैसे दूर करें, मन को पढ़ाई में कैसे लगाएँ, और असफलता से कैसे उभरें।डॉ. त्रिपाठी ने बहुत सरल तरीके से उनके सवालों के जवाब दिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने डॉ. त्रिपाठी और सभी शिक्षकों का आभार जताया।
सेमिनार में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।बच्चों ने इस कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया और कहा कि इससे उन्हें मानसिक शांति और आत्म-संतुलन बनाए रखने के तरीके सीखने को मिले।