Breaking News

रास्ता से कब्जा रोकने की मांग

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के मरहा निवासी कन्हैया सिंह ने शनिवार को समाधान दिवस पर बस्ती सदर तहसील में प्रार्थना देकर गांव के पुराने रास्ते पर जबरिया कब्जे को रोकवाया जाय। बताया कि गांव के कृपाशंकर चौकीदार के घर से दुलारे सिंह के घर होते हुये श्री प्रकाश के घर तक वर्षो पुराना सम्पर्क मार्ग है। इस मार्ग को गांव के ही नरसिंह नारायण सिंह जबरिया रोक कर मकान बनवा लेना चाहते हैं। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी असुविधा होगी।
कन्हैया सिंह ने बताया कि उप जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से सुना और संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जांच और समाधान का आश्वासन दिया।

Check Also

पुलिस हिरासत में राजमन की जान को खतराः सरदार सेना ने सौंपा ज्ञापन, न्याय की मांग

बस्ती। शनिवार को सरदार सेना जिलाध्यक्ष विनय चौधरी और समाजसेवी प्रदीप यादव ने पीडित परिवार …