बस्ती। आज विश्व संगीत दिवस एवं विश्व योग दिवस के अवसर पर सबसे पहले संस्था के प्रबन्धक द्वारा सभी को योग कराया गया और योग करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। तत्पश्चात नितेश,शिवम्,आदर्श, सदरेआलम,आशुतोष,शैलेश, रणविजय ,अरविंद,सूरज, कान्हा ,नव्या,अंशिका,शशि,नीलू, अनन्या,पंखुड़ी,वंदना मिश्र,शैलजा,रश्मि,आदित्य के द्वारा विश्व संगीत दिवस पर सरस्वती वंदना,कजरी गीत,राग मिया मल्हार,भजन और लोकगीत गाकर सभी को सराबोर कर दिया ।इस अवसर पर प्रबन्धक विनोद उपाध्याय,संगीत गुरु राजेश आर्य ,सचिव संतोष श्रीवास्तव, शिक्षिका ज्योति कुमारी ने जीवन में संगीत और योग के महत्व को बताया ।
