-छात्राओं की शानदार रंगोलियों ने बिखेरे संस्कृति और सृजनशीलता के रंग
बनकटी (बस्ती)। धनतेरस के पावन अवसर पर सीडीए एकेडमी, चंद्रनगर (मथौली) में प्रबंध निदेशक डॉ. अरुणा सिंह पाल के नेतृत्व में एक शानदार रंगोली प्रतियोगिता एवं दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर दीपों की रौशनी और रंगों की आभा से निखर उठा।
कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से साकार करते हुए ऐसी रंगोलियाँ बनाईं, जिन्होंने भारतीय संस्कृति, परंपरा और मातृशक्ति की अद्भुत झलक प्रस्तुत की।
रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। उनकी कला और सृजनशीलता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय प्रांगण में दीपों की झिलमिल रोशनी के साथ भव्य दीपोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने एकता, समरसता और प्रकाश के संदेश को जीवंत किया।
इस अवसर पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष श्री विवेकानंद शुक्ल, शिक्षक अध्यक्ष संघ श्री अभय सिंह यादव, एवं वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में संस्कार, रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करते हैं।
प्रबंध निदेशक डॉ. अरुणा सिंह पाल ने कहा कि धनतेरस और दीपोत्सव भारतीय संस्कृति के ऐसे पर्व हैं, जो हमें सकारात्मक सोच और समाज में प्रकाश फैलाने की प्रेरणा देते हैं।
प्रबंधक इंजीनियर अरविंद पाल ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय परिवार को एक सूत्र में जोड़ते हैं।
सीडीए परिवार ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।