बाढखंड की लापरवाही से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दुबौलिया/बस्ती। विगत चार दिन पहले गौरा सैफाबाद तटबंध व सरयू नदी के बीच स्थित बैरागल ग्राम पंचायत का टकटकवा मजरे के पास सरयू नदी की धारा कटान करते हुए।गांव की तरफ बढने लगी थी।कटान रोकने के लिए स्थानीय ग्रामीण थक हार कर धरने पर बैठ गए थे।जिसके बाद मौके पर पहुंचे।बाढखंड के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने धरना समाप्त कर कटान रोकने के लिए तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया था।मौके पर ही टकटकवा गांव की सुरक्षा के लिए बनाए गए रिंगबांध के पास से बाढखंड मिट्टी की बोरियों व झालझंखाड व परकोपाइन की मदद से कटान रोकने का कर रहा है।लेकिन कटान रूकने के नाम नही ले रही है।बृहस्पतिवार को शुरू हुई भीषण कटान देख वहा के ग्रामीण भयभीत हो गए।व बाढखंड के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे।ग्रामीण शीला देवी,प्रहलाद, तिलकराम चईतु,फूलेसरा,रेखा,राजबहादुर राम जगत,उमाकांत आदि ग्रामीणों ने कहा की यहा बाढखंड के मनमानी कर रहा है।मिट्टी की आधी बोरी,झाड व परकोपाइन से कटान रोक रहा है।रूक नही रहा है।ऐसे मे कटान नही रूकेगी जबतक की बोल्डर नही डाला जायेगा।न तो बाढखंड के ईट का रोडा है।जिससे कटान रूक नही रही है।जिससे नाराज ग्रामीणों ने घंटो प्रदर्शन किया।मौके पर बाढखंड के कुछ जिम्मेदारो के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।