Breaking News

जीवीएम कान्वेंट स्कूल में छात्रों को कराया गया योग

बस्ती। जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल में अंतरराष्ट्रीय यॉग दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं छात्रों ने सामूहिक रूप से योग किया इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का भी सहयोग मिला जिसमें जिला संगठन मंत्री अंकित जी की अगुआई में अनेकों छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने विद्यालय की प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी सिंह के उपस्थित सभी बच्चों और शिक्षकों को योग के महत्व को बताया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं में रूबीना हिना सावित्री मीनाक्षी निगाहत जय प्रकाश पवन पीताबासु ख़ुश्बू निकिता राकेश राजेश आदि उपस्थित रहे

Check Also

धरना स्थल पर नहीं पहुंचे डीएम, एसपी, आशीष शुक्ल ‘सैनिक’ का आमरण अनशन जारी

बस्ती। जनहित के सवालो को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष शुक्ल ‘सैनिक’ का आमरण अनशन तीसरे …