Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हजारों गरीबों में समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बलराम यादव की देखरेख में वितरित किया कंबल

संतकबीरनगर(कालिन्दी मिश्रा)लॉक डाउन से लेकर अब तक लगातार जनता को राहत पहुंचा रहे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का कारवां लगातार जिले का भ्रमण करते हुए लोगों को राहत पहुंचा रहा है। कड़ाके की ठंड में भी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला लगातार जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण का कार्य कर रहा है अब तक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी की टीम ने हजारों गरीबों में कंबल वितरण का कार्य किया है। इसी क्रम में समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला बाबा तामेश्वर नाथ धाम पहुंचा। बाबा तामेश्वर नाथ धाम में समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बलराम यादव के नेतृत्व में हजारों गरीबों में कंबल वितरण करते हुए कड़ाके की ठंड में राहत पहुंचाने का काम किया। कार्यक्रम में जाते समय बलराम यादव के नेतृत्व में तामेश्वर नाथ चौराहे पर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी का युवाओं ने फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि कड़ाके की ठंड की शुरुआत होते ही समाजसेवी सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का कारवां लगातार कंबल वितरण करते हुए हजारों गरीबों को ठंड में राहत पहुंचाने का काम किया है। लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी आज जिले के तामेश्वर नाथ धाम में पहुंचकर हजारों गरीबों में कंबल वितरित करते हुए वरिष्ठ जनों को साल और फूल माला पहनाकर सम्मानित करने का भी काम किया। डॉ उदय के इस सामाजिक कार्य से वरिष्ठ जनों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला लोगों ने मंच से डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान बिरहा कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि उनका कारवां लगातार ठंड के सीजन में लोगों को कंबल वितरित करने का कार्य कर रहा है ऐसा आयोजन लगातार चलता रहेगा ।कार्यक्रम के दौरान निहाल चंद पांडे, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, युवा समाजसेवी दानिश खान, रविन्द्र यादव, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, प्रधान झाले यादव, प्रधान नरेंद्र भारती, रामभोल भारती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।