Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

जरूरतमंदों की मदद में आगे आये विभूतियों को साथी हाथ बढ़ाना टीम ने किया सम्मानित

बस्ती। पिछले वर्ष भीषण शीतलहर में गरीबो विपन्नो एवं जरूरतमंदो में ठण्ड से बचने हेतु वस्त्र दान करके समाजसेवा की अलख जगाकर चर्चा में आयी साथी हाथ बढ़ाना की टीम ने मुहिम में सहयोग करने वाली विभूतियों के सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को बस्ती प्रेस क्लब में किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना रहे।
बस्ती एसपी ने कहा साथी हाथ बढ़ाना टीम ने जिस तरह निरंतर जरूरतमंदों की सेवा को कर्तव्य बनाया है ऐसे लोगो की आज के परिवेश में बहुत जरूरत है।
आज के भागदौड़ की जिंदगी में लोग बहुत आगे निकल रहे हैं लेकिन सबको चाहिए कि अपने अगल बगल जरूरतमंदों की मदद जरूर करें।
कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीके गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा,सीओ सदर गिरीश कुमार सिंह, संस्थापक राजकुमार पाण्डेय, अध्यक्ष डॉ हेमन्त पाण्डेय, तहसीलदार राजेश अग्रवाल,प्रकीर्तिका दामोदर पाण्डेय, सौरभ पाठक,नीरज सिंह बघेल ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन मुहिम के संरक्षक एलके पाण्डेय ने किया।
सम्मान समारोह में बस्ती एसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सीओ सदर,एसडीएम सदर,तहसीलदार खलीलाबाद,प्रभारी निरीक्षक रुधौली,प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज, कोतवाल बस्ती, चौकी प्रभारी दुबौला,चौकी प्रभारी खजौला,चौकी प्रभारी असनहरा,चौकी प्रभारी कुदरहा,एसपी पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय, डॉ विवेक विस्वाश,
श्रीमति राजेस्वरी उपाध्याय, डॉ संगीता,प्रकीर्तिता दामोदर पाण्डेय,नीरज सिंह बघेल,बबिता गुप्ता,डॉ वीके गुप्ता,अमित तिवारी,जसवंत पाण्डेय,पत्रकार प्रमोद ओझा,प्रशान्त पाण्डेय सहित अनेको विभूतियों को सम्मानित किया गया।
मुहिम के संस्थापक राजकुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम में आये लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया।
बताते चले कि साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जायेगा मिलकर बोझ उठाना कुछ इन्ही उद्देश्यो के साथ मुहिम जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने में अनवरत प्रयासरत है।
जनपद के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने स्वयं मुहिम की सराहना करते हुए बकायदे सिविल लाइन चौकी के सामने साथी हाथ बढ़ाना मुहिम के द्वारा चलाये जा रहे मुहिम को बढ़ावा देने हेतु वस़्त्र दान करने हेतु एक सेन्टर प्वाइन्ट का उद्घाटन भी किया है।