Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

लाभार्थियों ने आवास के नाम पर धनउगाही का लगाया आरोप

भानपुर/बस्ती। विकास खंड रामनगर के भोलापुर ग्राम पंचायत में आवास लाभार्थियों से बीस हजार से पच्चीस हजार रुपये लेने का मामला संज्ञान में आया है।

लाभार्थियों का कहना है कि प्रधान पति द्वारा जिम्मेदारों का नाम लेकर यह पैसा उनसे लिया गया है। यही नहीं मिट्टी से दीवाल निर्माण करा रहे लाभार्थियों ने यह भी कहा कि रुपये कम पड़ने के कारण उन्हें पक्के मसाले की जगह मिट्टी से दीवाल निर्माण कराना पड़ रहा है। रामकृपाल का कहना है पहली बार जब चालीस हजार की क़िस्त आई तब उनसे दस हजार रुपये, दूसरी बार सत्तर हजार आने पर दस हजार व तृतीय बार दस हजार आने पर उनसे दो हजार रुपये लिए गए हैं। पतिराम का कहना है कि अब तक उन्हें एक लाख दस हजार रुपये दो किस्तों में मिले हैं जिसमें दो बार में प्रधान पति द्वारा बीस हजार ले लिया गया है। वहीं राम अनुज ने बताया उनकी मां के नाम आवास आया था। जिसमें उनसे पच्चीस हजार सुबिधा शुल्क के नाम पर देना पड़ा। इसी तरह ग्राम पंचायत में करीब आठ लोगों को आवास के नाम पर पैसा देना पड़ा है। इस बारे में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी मंजू त्रिवेदी ने बताया मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने जांच की। बताया कि जो भी इस घटना में शामिल हैं सभी के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया जा रहा है। आरोपी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।