Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

आचार संहिता लगने के पूर्व ही ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें अधिकारी-सीआरओ

बस्ती। राजकीय मिनी औद्योगिक स्थान रेहार जंगल/परसोहिया में उद्योग स्थापना के लिए भूखण्ड आवंटन हेतु उद्यमी आवेदन कर सकते है।

उक्त जानकारी सीआरओ नीता यादव ने दी है। जिला उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने कहा कि प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त उद्योग चयन समिति के सम्मुख प्रस्तुत करेगे।

उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विधानसभा की आचार संहिता लगने के पूर्व ही ऋण आवेदन पत्रों को निस्तारित करते हुए ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा किया। समीक्षा में उन्होने पाया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में एसबीआई में सर्वाधिक 23 तथा पीएनबी में 19 ऋण आवेदन पत्र लम्बित है।

इसके निस्तारण के लिए उन्होने लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा को जिम्मेदारी सौपी है।
उन्होने निर्देश दिया कि 25 दिसम्बर को औद्योगिक आस्थान प्लास्टिक काम्पलेक्स में अग्निकाण्ड में नुकसान का क्षतिपूर्ति दिलाने के संबंध में उद्योग विभाग कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में मिनी औद्योगिक आस्थान धोबहिया/बेलहिया, गौर, परसोहिया के बाउण्ड्रीवाल निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गयी।

बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने किया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, गुलाब चन्द, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष कुमार, श्रम अधिकारी विनय कुमार दूबे, चेम्बर्स आफ इण्डस्ट्री के महासचिव हरिशंकर शुक्ल, मायाराम यादव, नीरज कुमार शाही, अजय शंकर शुक्ला, उद्यमी रामविलास कसौधन, कन्हैयालाल यादव, उमारमण त्रिपाठी, अनिल कुमार, मो0 दानिस, के.के. यादव उपस्थित रहें।