Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

अधिकारों के लिये एकजुट हो चौरसिया समाज-सुरेन्द्र चौरसिया

बस्ती । चौरसिया उत्थान समिति द्वारा सोमवार को अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया एडवोेकेट एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य के 29 वीं पुण्य तिथि पर समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
राजनीतिक एवं सामाजिक चेतना महासम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये भाजपा विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह ने चौरसिया समाज को एक जुट करने की दिशा में जो कार्य किया उसे आगे बढाने की जरूरत है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि बदलते परिवेश में चौरसिया समाज को अपने राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक परिदृश्य के लिये एक जुटता बनाये रखनी होगी।
महासम्मेलन को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुनन्दन चौरसिया, चिरंजीव चौरसिया, जनक नन्दनी चौरसिया, हजारीलाल चौरसिया, राकेश चौरसिया, राम प्रसाद चौरसिया, राम करन चौरसिया, राजेन्द्र चौरसिया, दिलीप चौरसिया आदि ने चौरसिया समाज के इतिहास, उत्थान, सामाजिक चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी और शिक्षा से ही समस्याओं का हल निकलेगा। अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में कोताही न करें। सम्मेलन में चौरसिया समाज के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक क्षेत्र में योगदान एवं स्थिति तथा राजनीतिक एकजुटता पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गये।
चौरसिया उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष संजय चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि महासम्मेलन में जो निर्णय लिये गये हैं उसे जमीनी धरातल पर उतारने की पहल किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिथियों ने हाई स्कूल, इण्टर मीडिएट के 35 मेधावी छात्र-छात्राओं को चौरसिया गौरव सम्मान पत्र, बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। संचालन करते हुये रामजीत चौरसियां ने समाज की समस्याओं और संकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
चौरसिया उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष संजय चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक धर्मेन्द्र चौरसिया, रामकरन चौरसिया, कोर कमेटी सदस्य रामजीत चौरसिया, रामतीर्थ चौरसिया, रामशंकर चौरसिया, अजय चौरसिया, सुखराम चौरसिया, ाजेन्द्र चौरसिया, नमन चौरसिया के साथ ही शिव कुमार चौरसिया, ज्ञानी चौरसिया, महेश चौरसिया, प्रमोद चौरसिया, बंशराज, सौरभ, आशीष, आलोक, श्याम, राजू, हीरालाल चौरसिया, राजेश, शिव प्रसाद, राजेन्द्र प्रधान, अरविन्द प्रधान, सुनील प्रधान, जितेन्द्र, प्रवीन, मोनू, इन्द्रावती चौरसिया, मिथलेश चौरसिया, मंजू चौरसिया, रानी, रश्मि, शिखा, संध्या चौरसिया के साथ ही बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महराजगंज, देवरिया, फैजाबाद, बाराबंकी एवं बिहार राज्य के अनेक क्षेत्रों से चौरसिया उत्थान समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और चौरसिया समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।