Monday, April 29, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्र कौशल टाइम्स के स्थापना दिवस पर 54 विभूतिया होंगीं सम्मानित

बस्ती (गणेश सोनी) स्थानीय मण्डल मुख्यालय से प्रकाशित राष्ट्र कौशल टाईम्स का सातवां स्थापना दिवस सत्रह जनवरी 2021 को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर ‘डिजिटल युग में मीडिया के समक्ष चुनौतियां’ विषय पर संगोष्ठी भी की जाएगी। कार्यक्रम होटल एनआरग्रुप में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें आईजी रेंज बस्ती अनिल कुमार राय, डीम आशुतोष निरंजन, एसपी हेमराज मीना, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एएसपी रवीन्द्र सिंह, एडीएम अभय मिश्र, सीएमओ एके गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्र, आरकेगौतम एवं एसओ हर्रैया सर्वेश राय प्रमुख हैं।  

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं उपजा के प्रदेश सचिव वरिष्ठ पत्रकार जयन्त कुमार मिश्र ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल द्वारा उक्त लोगों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 54 विशिष्ट जनों को सम्मानित किया जाएगा। जयन्त मिश्र ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ. वी. के. वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। श्री मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा होंगे।

प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्र ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रोवेशन अधिकारी राकेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र, नपा बस्ती अध्यक्ष रुपम मिश्रा, नगर पंचायत बभनान अध्यक्ष सईद खां, हर्रैया के राजेन्द्र गुप्ता, रूधौली के धीरसेन निषाद, सीओ सिटी गिरीश सिंह, चकबंदी अधिकारी पवन सिंह, एआरएम आरपी सिंह, एसडीओ सत्यप्रकाश सिंह, ईओ बनकटी अमरजीत सिंह, एसबीआई मैनेजर यशवीर, एलआईयू इंस्पेक्टर आलोक सिंह, एसओ डीके सरोज, टीएसआई कामेश्वर सिंह एवं महिला एसआई किरन भाष्कर को सम्मानित किया जाएगा।

जयन्त मिश्र ने आगे बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में दिनेश पाण्डेय, एसके सिंह, संतोष तिवारी, प्रमोद ओझा, पुनीत ओझा, धनन्जय श्रीवास्तव, रजनीश तिवारी, जीशान हैदर रिजवी, राजेश शंकर मिश्र, डीडी इन्फर्मेशन प्रभाकर तिवारी, दिलीप सिंह, धर्मेन्द्र पाण्डेय, विनोद उपाध्याय एवं आशुतोष नारायण मिश्र को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यूनियन फाइनेंस के पंकज सिंह, एडवोकेट जेबी सिंह, विवेक गिरोत्रा, आरके पाण्डेय, प्रेमचन्द्र सोनी के अलावा शिक्षा के क्षेत्र से अमन शुक्ल, अभय शुक्ल, सुभाष त्रिपाठी, जेपी तिवारी, वहीदुद्दीन मलिक, विनय शुक्ल एवं कुंवर शशि प्रकाश को सम्मानित किया जाएगा। जयन्त कुमार मिश्र ने कहा है कि एक मंच पर एक साथ इतनी बड़ी संख्या में अपने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त कर राष्ट्रकौशल समाचार पत्र परिवार गर्व का अनुभव करेगा।