Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सांसद खेल महाकुंभ: पांचवे दिन बालिकाओं ने परचम लहराकर, नारी शक्ति का बोध कराया

बस्ती। सांसद खेल महाकुम्भ 3.0 के पांचवे दिन की शुरूआत मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी आन्दा वामसी, सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा विभिन्न खेलो का शुरूआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया। पांचवे दिन बालिकाओं ने परचम लहराकर, नारी शक्ति का बोध कराया
क्रिकेट के मैच मे बहादुरपुर बनाम दुबौलिया के बीच खेलते हुए बहादुरपुर ने हर्रैया को 08 विकेट से करारी हार का सामना कराया। क्रिकेट का दूसरा रोमांचक मुकाबला परशुरामपुर बनाम सल्टौवा के बीच खेलते हुए परशुरामपुर ने सल्टौवा की 07 विकेट से जीतकर क्वाटर फाइनल अपने नाम किया।
ताईक्वांडो के फाइनल जुनियर बालिका के मैच मे नव्या सिंह ने गोल्ड, प्रिया कुमारी सिल्वर एवं सुधा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वही सीनियर बालिका मे अंशिका यादव ने गोल्ड, प्रीती सिल्वर, अनवी चैधरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग के मैच मे अजीत कुमार ने गोल्ड, कार्तिक श्रीवास्तव सिल्वर, मो0 शादान के कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग मे शिवम पटेल गोल्ड, कृष्णा श्रीवास्तव सिल्वर एवं आकाश कुमार कांस्य पदक प्राप्त किया। टेबुल टेनिस जूनियर बालक फाइनल मे सुधांशु गुप्ता प्रथम, आदित्य द्वितीय एवं अंकित तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालक मे रामसागर सैनी प्रथम, धनन्जय शुक्ला द्वितीय एवं हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका मे संस्कृति शुक्ला प्रथम, शैली गौतम द्वितीय एवं मुस्कान पाण्डेय ने तृतीय स्थान पाकर खुशी दिखी।
सीनियर बालिका मे प्रिया कसौधन प्रथम जान्ही शुक्ला द्वितीय एवं कनिज फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रेस जूनियर बालक के फाइनल मे प्रेम सागर ओझा प्रथम, राहुल द्वितीय, आलोक कुमार ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। सीनियर बालक मे भोलू सिंह प्रथम, प्रत्युष सिंह द्वितीय, अवधेश मौर्या ने तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका मे पूर्वी सिंह प्रथम, महिमा राजभर द्वितीय एवं ज्योति गुप्ता ने तृतीय स्थान को पंख दिया। सीनियर बालिका मे दीपलता प्रथम, शारदा द्वितीय एवं अन्नपूर्णिता तिवारी ने तृतीय स्थान पर झण्डा बुलन्द किया। खो- खो सीनियर बालिका बस्ती सदर बनाम बहादुरपुर के बीच खेला गया जिसमे बस्ती सदर 2-0 से बहादुरपुर को पटखनी दी। कबडडी के मैच मे साउघाट बनाम सल्टौआ के बीच खेला गया साउघाट ने सल्टौवा को 17-0 जबदरस्त मैच में पकड़ बनाया।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि निर्णायक की भूमिका मे बस्ती ताइक्वांडो प्रशिक्षक विनीत कुमार, मो नइफ, रविश कसौधन, आशुतोष, शिव प्रकाश सिंह रहे। बास्केटबाल मे निर्णायक अश्वनी चैधरी, सत्यपाल, विजय, एथलेटिक्स मे निर्णायक राकेश सिंह, शिव शंकर यादव, रणधीर यादव, मंजीत सिंरताज सिंह, सुनील आदि रहे कार्यालय कर्मचारी रामकुमार,अभिषेक श्रीवास्तव, अस्मिता गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय, आदि लोग सांसद खेल महाकुम्भ के मैच के अन्तिम परिणाम बनाने की ओर बढ़ रहे है।