Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

31जनवरी तक रोजगार योजनाओं का लक्ष्य पूरा करे अधिकारी-मंडलायुक्त

बस्ती। मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने सभी रोजगार योजनाओं में 31 जनवरी 2021 तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने कहा कि इसके बाद पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जायेंगी। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में धीमी प्रगति पर अंसतोष व्यक्त किया।
समीक्षा में उन्होने पाया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 115 के सापेक्ष 96 उद्यमियों को 289.41 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 188 के सापेक्ष 60 उद्यमियों को 109 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया है।

एक जनपद एक उत्पाद योजना में 130 लक्ष्य के सापेक्ष 78 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किए गये है जबकि 56 ऋण वितरित किये गये है। इसमें सर्वाधिक 24 बस्ती जिले का है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि 31 जनवरी तक सभी ऋण वितरित कर दे तथा विभाग मार्जिनमनी ट्रांसफर करें।

यूपी इन्वेस्टर्स सम्मिट में बस्ती जिले में 05 मेमोरैण्डम साइन हुए थे, जिसमें से 04 ने उद्योग स्थापना कर लिया है। इससे 106.97 करोड़ रूपये की पूजी निवेश हुआ तथा 273 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ। संतकबीर नगर में सभी 03 इकाईयांे द्वारा 16.25 करोड़ रूपये का निवेश किया गया, जिससे 81 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ है। सिद्धार्थ नगर में 03 एमओयू साइन हुए थे परन्तु एक भी उद्यमी ने इकाई स्थापना नही किया। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि इन उद्यमियों की समस्याओ का निस्तारण करे उद्योग स्थापना करायी जाय।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि इन्डस्ट्रीएल एरिया में नाले की सफाई की प्रगति से प्रत्येक सप्ताह सिचाई खण्ड द्वारा रिपोर्ट दी जायेंगी। उन्होने क्षेत्राधिकारी पुलिस गिरीश सिंह को निर्देश दिया कि इन्डस्ट्रीएल एरिया में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध करें तथा मौकामुआइना करके वाहनों का जाम से क्षेत्र को मुक्ति दिलाये।

बैठक का संचालन संयुक्त निदेशक उद्योग आशुतोष त्रिपाठी ने किया। इसमें अधिक्षण अभियन्ता आरबी कटियार, डीके लाल, चेम्बर्स आफ इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव हरिश्चन्द्र शुक्ल, उदय पासवान, एके सिंह, विजय एंव तीनों जिलोे के उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।