Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

भव्य श्रीराम मंदिर के लिये आरम्भ हुआ धन संग्रह अभियान

बस्ती । श्रीराम जन्म भूमि निर्माण तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये धन संग्रह आरम्भ हुआ। शुक्रवार को शिवनगर तुरकहिया निवासी सुनील मिश्र ने ट्रस्ट के सदस्यों को सहयोग राशि का चेक सौंपा।
विभाग प्रचारक लालजी भाई साहब, सांसद हरीश द्विवेदी, कुंवर नागेन्द्र प्रताप सिंह आदि ने कहा कि श्री अयोध्या धाम में विशाल श्रीराम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें जन-जन की भागीदारी हो इस उद्देश्य से ट्रस्ट के लोग गांव- गांव घर-घर धन संग्रह करने जा रहे हैं। इस अवसर पर जगदीश आचार्य, सुधीर अग्रवाल, गिरधारीलाल साहू, सुभाष शुक्ल, जगदीश शुक्ल, अखण्ड प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।