Saturday, May 25, 2024
बस्ती मण्डल

लावारिस नवजात को सीडब्लूसी ने भेजा शिशु गृह, जैविक माता पिता की होगी खोज

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के कुश्मौल ग्राम के बाहर लावारिस पाए गए नवजात शिशु को स्वस्थ होने के बाद न्याय पीठ के आदेश पर शिशु गृह में आवासित कराया गया है, तथा शिशु के जैविक माता पिता की खोज के लिए प्रयास किया जा रहा है।
गौर तलब है कि बीते 16 दिसम्बर को नवजात बालक लावारिस हालत में पाया गया था, जिसे ग्रामीणों की सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने चाइल्ड लाइन को लिखा पढ़ी के बाद सौप दिया था, शिशु को चाइल्ड लाइन ने 18 दिसंबर को सी डब्लू सी के आदेश पर महिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया था, बालक के स्वस्थ होने के बाद उसे चाइल्ड लाइन ने न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया, न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव, गोवर्धन, मंजू त्रिपाठी की वेंच ने शिशु के सर्वोच्च हित को देखते हुए उसे शिशु गृह में आवासित कराने का फैसला लिया, चाइल्ड लाइन ने स्वास्थ विभाग के सहयोग से बालक को शिशु गृह में आवासित करवा दिया है। न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा के अनुसार प्रथम दृष्टया नवजात लावारिस बालक की सुरक्षा को देखते हुए गृह में आवासित कराने का आदेश दिया गया है, इसीके साथ बालक के जैविक माता पिता को खोजने का प्रयास भी विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। एक निश्चित समय तक इंतजार के बाद नवजात के एडाप्शन की प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी, न्याय पीठ के लिए बालक का सर्वोच्च हित सर्वोपरि है।