Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

26 जनवरी को टाउन क्लब का सुंदरीकरण कराकर जनता को किया जायेगा समर्पित-जिलाधिकारी

बस्ती।(गणेश सोनी) जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि एतिहासिक टाउन क्लब का पुनरूधार एवं सौन्दर्यीकरण कराकर आगामी 26 जनवरी को जनता को समर्पित किया जायेंगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होने बताया कि एक वर्ष पूर्व इसको अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया था। इस कार्य में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा तथा स्व0 पुष्कर मिश्रा जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कोरोना काल के कारण इसके पुनरूधार का कार्य बाधित हुआ परन्तु अब तेजी से कार्य कराया जा रहा है।
उन्होने बताया कि सरकारी दस्तावेज के अनुसार टाउन क्लब की जमीन सरकार की है परन्तु इस पर निर्मित भवन नगर पालिका की सम्पत्ति है। उन्होने बताया कि इसका पुनरूधार जन सहयोग से कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि भवन का मूलस्वरूप बरकरार रखा जायेंगा। इसमें हिन्दी मूर्धन्य सहित्यकार लेखक, आलोचक, आचार्य राम चन्द्र शुक्ल की मूर्ति लगायी जायेंगी, पुस्तकालय बनवाया जायेंगा। टाउन क्लब का नाम आचार्य रामचन्द्र शुक्ल मेमोरियल टाउन क्लब बस्ती रखा जायेंगा। इसमें बैडमिन्टन हाल तथा बास्केट बाल खेलने के लिए कोर्ट बनवाया जा रहा है। साथ ही एक रेस्ट्रा भी खोला जायेंगा।
उन्होने बताया कि टाउन क्लब का रख-रखाव एक समिति द्वारा किया जायेंगा। समिति के गठन एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष ने मौके पर जाकर निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने इसके संबंध में आरकिटेक्ट मनीष मिश्रा से उन्होने आवश्यक जानकारी भी प्राप्त किया। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, संतोष शुक्ला उपस्थित रहें।