Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

अवैध शराब बेचते हुए दो गिरफ्तार

कप्तानगंज (बस्ती)। रविवार को अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे व हमराही तथा उप निरीक्षक सुग्रीव कुमार की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कलिगढ़ा निवासी दयाराम पुत्र बंशीलाल तथा बलुआ निवासी रामचरण उर्फ बूढ़े पुत्र स्वर्गीय शुभावन द्वारा अवैध देसी शराब की बिक्री करते समय क्रमशः 20 लीटर तथा 18 मीटर अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर दस दस हजार रुपए मुचलके और साथ ही दो गवाहों सहित सुपुर्द किया गया। जिसमें हेड कांस्टेबल निरंजन मौर्य , कांस्टेबल अमित सिंह, दिनेश यादव, अमरजीत यादव, बबलू कुमार आदि की सक्रियता अहम रही।