Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सपा की बैठक में बूथ स्तर के मजबूती पर जोर

बस्ती । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को बस्ती सदर विधानसभा की मासिक बैठक विधानसभाध्यक्ष मोहम्मद सलीम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने बूथ स्तर की जानकारी लेते हुये कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथवार स्थितियों की समीक्षा करते रहे और मतदाता सूची में लोगों का नामांकन सुनिश्चित कराने की दिशा में पहल करेें। कहा कि मजबूत संगठन से ही सपा आने वाले विधानसभा चुनावों में लक्ष्य हासिल कर सकेगी।
मासिक बैठक में बूथ स्तर पर मजबूती, सदस्यता अभियान चलाने आदि पर जोर दिया गया। विधानसभाध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने बताया कि बूथ स्तर पर लगातार पदाधिकारियों से सम्पर्क बनाया जाता है और क्षेत्र में लोगों की समस्याओं के समाधान पर पार्टी कार्यकर्ता निरन्तर प्रयास करने के साथ ही अन्याय के विरूद्ध संघर्ष भी करते हैं। बूथ स्तर की नियमित समीक्षा की जाती है।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, सिद्धेश सिन्हा, राघवेन्द्र सिंह, वृजेश मिश्र, ज्ञान चन्द चौधरी, अरविन्द सोनकर, पवन यादव, धु्रवचन्द्र चौधरी, अखिलेश यादव, जावेद, मो. हारिश, मो. जहीर, मो. युनूस, अनवर जमाल, पंकज निषाद, अमरेन्द्र पाण्डेय ‘शिबलू’ अभिषेक उपाध्याय आदि ने सांगठनिक मजबूती के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में रजवन्त यादव, जोखूलाल यादव, युगुल किशोर चौधरी, विश्वम्भर चौधरी, फूलचन्द राजभर, रजनीश यादव वैजनाथ शर्मा, देवेन्द्र उर्फ चीनी चौधरी, रजनीश यादव, सरयू प्रसाद यादव, जितेन्द्र यादव, रामअवध चौधरी, रमेश गौतम, रामचन्द्र यादव, अरूण चौधरी, मुस्तगीस, कोईल यादव, जयराज यादव, तुलसीराम यादव, भोला पाण्डेय, विकास यादव, रामवृक्ष यादव, पंकज निषाद, के साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ता, सेक्टर प्रभारी शामिल रहे।