Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

सचिव व प्रधान ने मिलकर किया सरकारी धन का गबन

दुबौलिया/बस्ती।ग्राम प्रधान व सचिव शौचालय के पैसे को गबन कर लखपती बन गये हैं। इसका खुलासा जिला उद्यान अधिकारी के जाँच में हुआ है। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड दुबौलिया के ग्राम सभा चकोही के सचिव राजेश कुमार व ग्राम प्रधान श्रीनिवास पाठक ने मिलकर 125 शौचालय का 11लाख 28 हजार रुपए गबन कर लिया है। जिला उद्यान अधिकारी की संतुति पर जिलाधिकारी ने उक्त धनराशि को दोनो से भूःराजस्व की तरह वसूलने का आदेश दिया है। प्रधान व सचिव ने शौचालय की धनराशि लाभार्थियों को न देकर ठेकेदार को दे दिया था, जिससे घोर वित्तीय अनियमितता पायी गयी है।