Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सुर्या एकेडमी में ऑन लाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान पर आयोजित हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता

संतकबीरनगर(कालिन्दी मिश्रा)। कोरोना महामारी के कारण सुर्या एकेडमी में हो रही आन लाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान पर शुरू हुई वाद विवाद प्रतियोगिता। जिसमें रेड हाउस, ग्रीन हाउस, एलो हाउस, ब्लू हाउस ने प्रतिभाग किया। ऑनलाइन शिक्षा वाद विवाद प्रतियोगिता सुर्या एकेडमी की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सभी हाउसों में 9th से 12th की छात्र- छात्राओं ने ऑनलाइन शिक्षा पर जमकर वाद विवाद किया। विद्यालय में हुए वाद विवाद प्रतियोगिता में रेड हाउस विजेता रहा जिसमें ग्रीन हाउस द्वितीय और एलो हाउस तृतीय स्थान पर रहा। वाद विवाद का मुख्य उदेश्य छात्र छात्राओं की बौद्धिक क्षमता को परखना था। वही इस वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रबंधक निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं में वैचारिक प्रखरता बढ़ती है। और बच्चों का भय भी दूर होता है । बच्चे आत्मनिर्भर बनते हैं। बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा कितना सही है और कितना गलत है बच्चें इस पर टिप्पणी कर वाद विवाद प्रस्तुत किये। इसी क्रम में सुर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता छात्र छात्राओं को अपनी समझ के प्रति आश्वस्त करना हैं। इस आयोजन में व्यवस्थापक बलराम यादव, शिक्षक सर्व श्री नितेश द्विवेदी, संजय जयसवाल, पवन मिश्रा, राजकुमार गौड़, अर्चना त्रिपाठी, तपस्या रानी सिंह, बबिता त्रिपाठी, नाजिया खातून सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।।