Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

पत्रकारो का प्रतिनिधि मंडल एडीजी जोन से मिला

बस्ती।थाने में हुये बलात्कार की खबर प्रसारित करने से नाराज पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल आज एडीजी जोन दावा शेरपा से मिला। फर्जी मुकदमे से पीड़ित पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने पूरा मामला बताया, कहा थाने में दलित महिला संग रेप की खबर प्रसारित होने से नाराज पुलिस ने बदले की भावना से प्रेरित होकर थर्ड पार्टी को उकसाकर आईपीसी की धारा 389 के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया। हैरानी की बात ये है कि जिसने रंगदारी और ब्लेकमेलिंग का आरोप लगाया वह पत्रकार को जानता पहचानता ही नही और न ही कभी कोई मुलाकात हुई। एडीजी ने पूरा प्रकरण सुना और गंभीरता से लिया, कहा दोषियों को सला दिलाने के साथ ही निर्दोष को बचाना पुलिस का दायित्व है। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने मामले की गैर जनपद के उच्चाधिकारी से जांच करवाने की मांग किया। एडीजी से मिलने वालों में प्रमुख रूप से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी.) के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र, मनोज सिंह, आनंद राजपाल, बीडी पाण्डेय आदि मौजूद रहे।