Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

जयन्ती पर याद किये गये नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाला साहब ठाकरे

बस्ती । रविवार को शिवसेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के संयोजन में शिविर कार्यालय सुगर मिल के परिसर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और शिव सेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की जयन्ती अवसर पर दोनों महापुरूषों को नमन् किया गया।
शिवसेना मण्डल प्रमुख संजय प्रधान ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने ‘तुम मुझे खून दो’ मैं तुम्हें आजादी दंूगा’ का नारा देकर देश को एकजुट करने के साथ ही आजादी दिलाई और बाला साहब ठाकरे ने भारत के नव निर्माण में योगदान के साथ ही हिन्दू हितों की रक्षा के लिये आजीवन संघर्ष किया। संयोग ही है कि दोनों महापुरूषों की जयंती एक ही दिन है। हमें इनके बताये मार्ग पर चलकर देश को सशक्त बनाना होगा।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और बाला साहब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में भवानी सेना की चन्द्रावती, सुमन, रेखा, फूलमती, मालती देवी, प्रेमा, प्रभावती, रीना, पिंकी के साथ ही राम प्रकाश गौतम, इन्द्रपाल प्रजापति, शुभम शर्मा, सौरभ, नागेन्द्र मिश्र, हर्ष सिंह, अभय सिंह के साथ ही शिवसेना के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।