Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों का हुआ उपचार

बस्ती रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के सौजन्य से दुबौला बाजार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन साई मेडिकल सेन्टर में किया गया।

रोटरी वल्ब बस्ती ग्रेटर के अध्यक्ष रो० किशन अग्रवाल ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 150 मरीजों का विभिन्न प्रकार का इलाज किया गया इस अवसर पर उपस्थित लोगों में दवा मास्क सेनेटाइजर साबुन पम्पलेट आदि का वितरण किया गया कैम्प का उद्घाटन डॉ वीके वर्मा,समाजसेवी दीनदायल मिश्रा द्वारा किया गया,शुगर,ब्लेड प्रेशर ,दमा, गठिया सहित विभिन्न प्रकार के लिए छः डॉ उपस्थित रहे,

हेल्थ कैंप संयोजक रो० लक्ष्मीकांत पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय, एवं अध्यक्ष किशन अग्रवाल, उपाध्याय रो० डॉ वीके वर्मा, रो० डॉ विनोद कुमार अग्रहरी, रो० अच्युत अग्रवाल , रो० मुनिरुदीन अहमद,डॉ हेमन्त पाण्डेय, श्रीमती बबिता गुप्ता, डॉ आर एन चौधरी, राजू पाण्डेय, राम गरीब निषाद,नंद किशोर गुप्ता,राजमणि पाण्डेय,