Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक ने बांटा खेल सामग्री किट,खिल उठे खिलाड़ियों के चेहरे

कुदरहा/बस्ती।कुदरहा विकास खण्ड में युवक एवं महिला मंगल दलों को ग्रामीण खेल के प्रोत्साहन के लिए महादेवा विधायक ने वितरित किया खेल किट , खेल किट पाकर खिलाड़ियों के चेहरे पर बिखरी मुस्कान।

बुधवार को महादेवा विधायक रवि सोनकर ने ब्लॉक मुख्यालय सभागार में ब्लॉक क्षेत्र के 46 ग्रामसभाओं में युवक व महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरण कर कहा कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार वचनबद्ध हैं। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में खेल सामग्री पहुंचाना हैं जिससे खेल के क्षेत्र मे भी ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखार कर भारतवर्ष को भी खेल के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में खड़ा किया जा सके । आज देश हर क्षेत्र में आगे की तरफ बढ़ रहा है और खेल के क्षेत्र में भी आगे बढे इसलिए क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे है ।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संजय नायक , विधायक प्रतिनिधि मोहंती दुबे, रवि पांडेय , सुभाष चंद्र दुबे, मनीष त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।