Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सरकार अपने वादे पर खरी उतरी और उसने सहायक अध्यापको की नियुक्ति का वचन पूरा किया-मोती सिंह

बस्ती। प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के 36590 नवनियुक्त सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार के साढे तीन वर्ष के कार्यकाल में 3.50 लाख नियुक्तिया की गयी है। इसमें सर्वाधिक 67867 बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में हुयी है। उन्होने नवनियुक्त सहायक अध्यापको को बधाई देते हुए कहा कि जो अच्छा है उसे अंगीकार करे तथा उसे बच्चों तक ले जाये क्योकि वे ही देश के भाग्यविधाता है। कोविड-19 के 08 माह के महामारी के दौरान भी प्रदेश सरकार ने नियुक्तिया जारी रखी तथा 69000 सहायक अध्यापको की नियुक्ति किया।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ0 सतीश द्विवेदी ने सभी का स्वागत किया तथा बेसिक शिक्षा परिषद के उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनन्द, निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह उपस्थित रहें।
इसी क्रम में बस्ती में मा0 मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उ0प्र0 श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने कलेक्टेªट सभागार में आनलाइन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा शालिनी सिंह, यनसी सिंह, अनीता त्रिपाठी, सिद्धार्थ पाण्डेय, जयकिशन सिंह, निधि सिंह, जया श्रीवास्तव, प्रीती सिंह, सुप्रिया पाण्डेय तथा विपुल कुमार श्रीवास्तव को नियुक्ति पत्र दिया। इसके पश्चात उन्होने भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में रूवी सिंह, उन्नती सिंह, वविता वर्मा, दिव्या तिवारी, शिवानी शुक्ला को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चैधरी, रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने भी नवनियुक्त सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिले में कुल 832 नवनियुक्त सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र दिया गया है।
प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में दो महीने पहले 31277 नवनियुक्त सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। इस बार 36590 नवनियुक्त सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार अपने वादे पर खरी उतरी और उसने सहायक अध्यापको की नियुक्ति का वचन पूरा किया।
उन्होने कहा कि अब सहायक अध्यापको को वादा निभाने का अवसर आया है। प्राथमिक शिक्षा किसी भी बच्चें के लिए आधारस्तभ होती है। नीव जीतनी बजबूत होगी इमारत भी उतनी बुलन्द होगी। माता-पिता के बाद बच्चा सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक की शरण में आता है। इसलिए सहायक अध्यापको की यह महती जिम्मेदारी है कि वे बच्चे को सही शिक्षा दें और उनकी प्रतिभा निखारे।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सभी नवनियुक्त अध्यापक आदर्श शिक्षक बने। विद्यालयों में संसाधन की कोई कमी नही है। सरकार द्वारा भी पर्याप्त धन दिया जाता है। शिक्षक अगर इमानदारी से अपने दायित्व निर्वहन करेंगे तो संसाधन जुटाने में समाज भी सहयोग करेंगा। उन्होने कहा कि जो विद्यार्थी आगे चलकर विभिन्न पद प्राप्त करते है। वे सम्मान के साथ अपने प्राइमरी स्कूल के अध्यापक को अवश्य याद करते है।
विधायक रवि सोनकर ने कहा कि अभी तक यह धारणा रही है कि प्राइमरी स्कूल में पढने वाले बच्चे मजदूर बनते है। उन्होने सभी सहायक अध्यापको का आह्रवान किया कि वे ऐसी शिक्षा दे कि वे आगे चलकर मजदूर नही हजूर बनें। विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि सभागार में उपस्थित महिला सहायक अध्यापको की संख्या को देखकर ऐसा विश्वास हो रहा है कि हम महिला सशक्तिकरण की सही दिशा में आगे बढ रहे है।
विधायक दयाराम चैधरी ने कहा कि नवनियुक्त होने वाले सहायक अध्यापको में बहुत सारे लोग शिक्षामित्र भी शामिल है। जिलाधिकारी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यापक को प्रत्येक बच्चे की प्रतिभा को पहचानते हुए उसका सही मार्गदर्शन करना चाहिए ताकि वह जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि जिले में 842 योग्य अभ्यर्थी चयनित हुए है। इसमें से 377 महिला तथा 465 पुरूष अध्यापक है। आज के दिन 832 सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है।
समारोह का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अध्यापक सर्वेष्ट मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जिले में बेसिक शिक्षा के बढते कदम एवं सुधारों पर आधारित एक लधु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया तथा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, ज्वाइंट मजिस्टेªट नन्दकिशोर कलाल, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, एडी बेसिक आनन्दकर पाण्डेय, पीडी आरपी सिंह, विमल पाण्डेय, जनप्रतिनिधि, नवनियुक्त सहायक अध्यापक तथा अभिभावकगण उपस्थित रहें।