Saturday, June 29, 2024
साहित्य जगत

खांसी और बुखार से अगर…

खांसी और बुखार से अगर पड़ो बीमार।

अस्पताल जाकर करो अपना तुम उपचार।

ज्यादा क्षण घर पर रहो करो जरा आराम।
कोरोना का अब करो “वर्मा” काम तमाम।

सावधानियां रखो तुम करो सेहत का ख्याल।
कोरोना का मिटा दो जग से मायाजाल।

पानी पियो गुन – गुना तन से रहो सशक्त।
पोषक भोजन का करो सेवन दोनों वक्त।

धूप गुनगुनी लो सुबह रहो सदा खुशहाल।
गलने दो मत तनिक भी कोरोना की दाल।

डॉ. वी.के. वर्मा
चिकित्साधिकारी
जिला चिकित्सालय बस्ती