Thursday, June 27, 2024
बस्ती मण्डल

रजत शर्मा ने पत्रकारिता को शर्मसार किया, जेल भेजे पुलिस- महेन्द्र

बस्ती, 12 जून। टीवी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान पत्रकार रजत शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक को सरेआम गाली दी। रजत शर्मा जैसे दलाल प्रवृत्ति के पत्रकारों के चलते पूरी कम्यूनिटी बदनाम हो ही है। यह बातें कांग्रेस पार्टी सूचना विभाग के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही। कांग्रेस नेता ने कहा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं का नारा देने वाली भाजपा से ही बेटियों को खतरा उत्पन्न हो गया है।

जिस देश का प्रधानमंत्री खुले मंच से अपने भाषणों में मुजरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है उस दल के नेताओं और सत्ता की गोंद में बैठकर पत्रकारिता करने वाले चाटुकारों से इससे ज्यादा उम्मीद भी नही की जा सकती। लेकिन जवाब तो मिलेगा। कांग्रेसियों के मुंह भी जुबान है। हम गांधी को मानने वाले लोग हैं, समय समय पर माकूल जवाब देंगे। सर्वविदित है सम्मान देने वाला ही सम्मान की उम्मीद कर सकता है। रजत शर्मा जैसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिये। ऐसे ही लोगों के कारण मीडिया की निष्पक्षता खत्म हो गई और मीडिया को जो सम्मान मिलना चाहिये वह नही मिल पा रहा है। कांग्रेस नेता ने घटना की निंदा करते हुये कहा रागिनी यादव के साथ दुर्व्यवहार मामले में तुगलक रोड थाने में केस दर्ज हो गया है। मामले की गंभीरता देखते हुये पुलिस को रजत शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिये जिससे दोबारा इस प्रकार का दुस्साहस करने से पहले लोग सोचने को मजबूर हो जायें।