Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

साइंस एक्सपो में बच्चों ने किया अपने नवाचारों का प्रदर्शन

ब्लूमिंग बड्स स्कूल गीडा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का हुआ आयोजन

गोरखपुर। गीडा स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सांइस एक्सपो का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपने वैज्ञानिक नवाचारों के प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया। छात्रों ने वर्तमान और भविष्य की समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान का नमूना प्रस्तुत किया। आयोजन में कक्षा नौवीं के छात्र प्रतीक द्वारा तैयार एंटी स्लीप अलार्म सिस्टम सभी के लिये आकर्षण का केंद्र रहा। आयोजन की मुख्य अतिथि प्रभा देवी ग्रुप की प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है और बिना विज्ञान के मानव जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है। हमारे दैनिक जीवन में आज हर जगह विज्ञान मौजूद है। उन्होंने छात्रों द्वारा तैयार विभिन्न एनर्जी प्रोडक्शन, ट्रांसपोर्ट प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, स्मार्ट सिटी, रोबोटिक्स, एआई, पीएसलवी रॉकेट लॉन्च सिस्टम, और स्मार्ट अलार्म मॉडलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रमुखता देता है और आज भी आयोजन भी इसी दिशा में एक निर्णायक प्रयास है। ग्रुप के निदेशक श्री वैभव चतुर्वेदी ने भी बच्चों द्वारा तैयार किया गए विभिन्न वर्किंग मॉडल्स की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों का मकसद बच्चों में वैज्ञानिक सोच को उत्पन्न करना है। कार्यकारी निदेशक श्री गिरीश चंद्र मिश्रा ने साइंस एक्सपो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा तैयार किया गए विभिन्न वर्किंग मॉडल्स नवाचारों के साथ साथ बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अनूठा प्रयास है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि साइंस एक्सपो के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में छिपी हुई वैज्ञानिक सोच को बाहर निकालना है। अपने नवाचारों के साथ सभी प्रतिभागी बच्चों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कई समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया। अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा की खूब सराहना की। इस मौके पर शिक्षक श्री अनूप, अजीत शर्मा , आशुतोष शर्मा, विनय पांडे, रितिका सिंह, सोनी पांडे, सीमा सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में अभिवावक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।