Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पचपेड़िया रोड पर अवैध लाइन से हो रही थी बिजली आपूर्ति

बस्ती। 33/11 केवी ‌उपकेंद्र पुरानी बस्ती के तहत पचपेड़िया रोड पर ड़िडौहा स्थित अंग्रेजी मॉडल शॉप के पीछे कॉलोनी में अवैध बिजली लाइन का मामला प्रकाश में आया है। यह लाइन कब और किसने बनवाई इसका कोई रेकॉर्ड विद्युत वितरण खंड प्रथम (नगरीय) में दर्ज नहीं है। संबंधित उपकेंद्र के अवर अभियंता के संज्ञान में भी यह मामला नहीं था। हालांकि यह विद्युत वितरण मंडल बस्ती में यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं।

दरअसल, बृहस्पतिवार को अधिशासी अभियंता संतोष कुमार‌ बिजली बिल बकायेदारों व चोरों पर कार्रवाई के‌ लिए मय दलबल क्षेत्र भ्रमण पर थे। पचपेड़िया रोड पर कार्रवाई के दौरान वे ड़िडौआ मॉडल शॉप के पीछे स्थित कॉलोनी पहुंचे जहां कुछ मकानों का निर्माण चल रहा है। जांच में वहां करीब पांच नए खंभे मिले। जिनमें चार खंभों पर एबीसी केबल व बाक्स लगाकर बिजली आपूर्ति दी जा रही थी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि पड़ताल में चार खंभे की लाइन अवैध पाई गई। जो वितरण खंड के रेकॉर्ड में भी दर्ज नहीं है। चारों खंभों से तुरंत आपूर्ति रोकवा दी गई है। उन्होंने बताया कि पुरानी बस्ती अवर अभियंता विजय सिंह कुशवाहा को उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। अवर अभियंता ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।