Saturday, June 1, 2024
लोकसभा चुनाव 2024

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिले की जनता से की अपील

संतकबीरनगर जिले में अपनी मेहनत परिश्रम और काबिलियत के बदौलत पूर्वांचल का गौरव बढ़ाने वाले सेवा- शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय योगदान करते चले आने वाले तथा राजनीति के क्षेत्र में अपने शिष्य बलराम यादव को मजबूती के साथ स्थापित करते हुए उन्हे जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने वाले सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद को बड़ी जीत दिलाने के लिए जनता से अपील की है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कल आयोजित होने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भी आमजन से अपील की है।सूर्या कैंपस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्री चतुर्वेदी ने अमित शाह के आगमन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए उनकी होने वाली सभा में ज्यादे से ज्यादे की संख्या में पहुंचने की अपील की। श्री चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री मोदी को कुशल नेतृत्व क्षमता का धनी बताते हुए कहा कि देश को प्रगति पथ पर ले जाने वाले मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए प्रत्याशी प्रवीण निषाद को बड़ी जीत दिलाने की शिक्षक, शिक्षिकाओं अभिभावकों और जनता से अपील की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र यादव ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश सुरक्षित हुआ है। देश विश्वगुरु बनने की राह पर है। गरीबों को मुफ्त राशन और अन्य योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने प्रत्याशी प्रवीण निषाद को बड़ी जीत दिलाने तथा अमित शाह की सभा को सफल बनाने की अपील की।