Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

मोदी का राहुल-अखिलेश पर बड़ा तंज, मंडल की तीनों सीट पर जीत का किया दावा

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पॉलिटेक्निक के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
बस्ती मंडल की तीनों सीटों बस्ती, संत कबीर नगर तथा सिद्धार्थ नगर को साधने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पॉलिटेक्निक मैदान में पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज करते ही कहा ये बस्ती, संत कबीर नगर तथा सिद्धार्थनगर और इस क्षेत्र ने हमेशा मुझ और भाजपा पर भरोसा किया है

पीएम ने उन्होंने धूप में बैठे लोगों से कहा कि मैं आपकी तपस्या बेकार नहीं होने दूंगा, विकास करके आपकी तपस्या को मैं वापस लौट आऊंगा, उन्होंने कहा के देश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं इन पांच चरणों के चुनाव में देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है और इसके लिए आपको इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं है आप इंडी गठबंधन के लोगों के बयान देख लीजिए हर कोई अपना-अपना आंकड़ा बता रहा है। उनके पुराने आंकड़े और पुराने परिणाम देख लीजिए आपको पक्का भरोसा हो जाएगा की पूरा इंडिया गठबंधन कैसी निराशा की गर्त में है, अब उनको यह भी याद नहीं रहता है कि मोदी पहले क्या बोले थे मोदी आज क्या बोल रहे हैं उन्होंने कहा कि सपा को मिलने वाला एक भी वोट,कांग्रेस को पढ़ने वाला एक भी वोट किसी काम का है क्या?? निरर्थक है?? क्या आप चाहेगे कि आपका वोट बेकार हो जाए, निरर्थक हो जाए ? यह कोई मतदाता नहीं चाहेगा। इसलिए आपका वोट किसको पढ़ना चाहिए, आपको सरकार बनाने के लिए वोट देना है। जिसकी सरकार बनने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कभी पूरा कार्य कराना हो तो मौका गवाना चाहिए क्या ??? उन्होंने सभी से वोट देने की भी अपील की उन्होंने कहा कि अगर आप वोट नहीं देंगे तो आपके पूरे मिलेगा क्या??? आज 80 करोड लोगों को मुफ्त खाना मिलता है। मुफ्त राशन मिलता है वह आशीर्वाद देते हैं कि नहीं देते हैं आपको पूरा मिलता है कि नहीं मिलता है लेकिन अगर आपने वोट नहीं दिया होगा तो पूरे पैसे आपके खाते में कैसे जमा होगा। मैं इतने अच्छे काम करने वाला हूं हर कार्य में पूरे मिलने वाला है वोट दीजिए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए, 22 जनवरी 2024 इस देश में बहुत लोग हैं जिनको अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं है अपनी पत्नी से बात करते हैं शादी की तारीख भूल जाते हैं लेकिन इस देश के बच्चे बच्चे को पता है 22 जनवरी 2024 मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोलता है जय श्री राम अयोध्या में ऐतिहासिक दिन मैंने कहा था राम से राष्ट्र विरासत से विकास से आधुनिकता आज देश इसी मंत्र पर आगे बढ़ रहा है। हमारा भारत का दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आज भारत का कद बढ़ा है आज भारत का सम्मान बड़ा है भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है तो पूरी दुनिया बड़े ध्यान से सुनती है भारत फैसला लेता है तो दुनिया कदम बढ़ाने की कोशिश करता है यह जो आतंक का सर परस्त देश आंखें दिखाता था धमकियां देता था आज उनकी हैसियत ऐसी हो गई है ना घर का ना घाट का और अनाज भी उनको नसीब नहीं हो रहा है साथियों पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है लेकिन उसके हमदर्द सपा कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं आप हैरान हो जाएंगे यह हमें सुनते हैं इन्हें मालूम नहीं की 56 इंच क्या होता है यह कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो उसके पास आइटम बम है उन्होंने जनता से पूछा कि आप बताइए कि हमें डरना चाहिए क्या आज भारत में कांग्रेस की कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है अगर डरना है तो वह लोग डरे जो मानवता पर विश्वास नहीं करते जो आए दिन खून की नदियां बहाते हैं डरना है तो वह डरें और भारत न किसी को डराना चाहता है लेकिन भारत हमें डराने वालों को कभी बक्सने वाला नहीं यह साफ है इसलिए भारत आज घर में घुसकर मारता है साथियों मैं सपा कांग्रेस के दोनों शहजादों से हैरान हूँ यह दोनों शहजादे अब मिलकर अफवाह उड़ा रहे हैं यह कहते हैं यूपी की 79 सीट जीत जाएंगे मैं पहले सुना करता था कि लोग दिन में सपने देखते हैं अब पता चला कि दिन में सपना देखने का क्या मतलब होता है 4 जून को यूपी की जनता इनको नींद से जगाने वाली है और तब यह विपक्षी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे। भाइयों और बहनों इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं हमारा देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था लेकिन यह इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है सपा के बड़े नेता कहते हैं राम मंदिर तो बेकार है सपा खुले आम रहती है की राम मंदिर जाने वाले पाखंडी है एक और हिंदी नेता ने कहा राम मंदिर आप पवित्र है यह लोग सनातन धर्म के विनाश करने की बात करते हैं और इन सबका आका कांग्रेस पार्टी है कांग्रेस के शहजादे ने राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले जिसके कारण राम मंदिर बना है वह फैसला पलटना चाहते हैं यह राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं यह रामलाल को फिर से जेल में भेजना चाहते हैं टेंट में इन लोगों को जवाब मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए कोर्ट से करारी चोट करनी चाहिए साथियों कांग्रेस और सपा वालों को अचानक संविधान की याद आ गई किसी कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान के खत्म करने की भरपूर कोशिश की थी यही कांग्रेस है जो खुली का भी पार्टी का संविधान नहीं मानती है यह परिवार ऐसा है की बिहार के अति पिछड़े समाज के एक व्यक्ति सीताराम केसरी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे इनको पिछड़ों एवं अति पिछड़ों से पता नहीं क्या नाराजगी है एक दिन शाम को सोनिया मैडम की टोली कांग्रेस दफ्तर में घुस गई और आज पिछड़े समाज के सीताराम केसरी को कमरे में बंद कर दिया बाथरूम में बंद कर दिया और फिर उठ करके उनको फुटपाथ पर फेंक दिया और रातों-रात मैडम सोनिया जी को अध्यक्ष की कुर्सी दे दिया गया जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के संविधान के लीरे लीला उड़ा दिए। वह संविधान को लेकर नाच रहे हैं साथियों सपा कौन है यह वही सपा है जिसने हमेशा दलितों के आरक्षण का विरोध किया। अब यह लोग संविधान की भावना के खिलाफ जाकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की पर भी करते हैं यह लोग दलितों पिछड़ों का आरक्षण छीन कर वोट जिहाद करने वालों को दिलाना चाहते हैं जहां कांग्रेस सरकार है वहां उन्होंने संविधान की पीठ में छुरा भोगकर कानून बना दिया है कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान बदलना चाहती है सपा भी इस दलित पिछड़ा विरोधी संयंत्र में कांग्रेस के साथ खड़ी है इसलिए आपको सपा कांग्रेस को कि मैं पक्का सबक सिखाना है साथियों भाजपा सरकार विकास भी विरासत की इस मंत्र को लेकर चल रही है या क्षेत्र तो वैसे ही अयोध्या के इतने करीब है सरकार जो राम सर्किट विकसित कर रही है यह क्षेत्र इसका एक बड़ा तीर्थ है महर्षि वशिष्ठ श्रृंगी ऋषि के आश्रम पर विकास के कार्य हुए हैं

84 कोस परिक्रमा मकोड़ा धाम से शुरू होती है इसका शिलान्यास शुरू हो चुका है यहां राम जानकी मार्ग का विकास हुआ है जबतक बनाने का भी काम चल रहा है और यह तो अभी केवल ट्रेलर है बहुत बड़े-बड़े काम आगे करने हैं सपा ने अप को केवल बदनामी दी थी हमारी बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था लोग जमीन खरीदने से डरते थे जमीन खरीदी तो कोई ना कोई माफिया कब्जा कर लेता था आपको याद होगा कैसे गुंडा माफिया सपा के दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था आतंकवादियों से जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था इसलिए मैं कहूंगा इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करना है जिससे इन लोगों का हौसला बढ़ सपा ने क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

गन्ना किसानों का भुगतान नहीं होता था चीनी मिलों को कौड़ियों के दाम बेचा जाता था सड़कों की हालात बदल थी मैंने आपसे वादा किया था यह हालत में बदलूंगा मैं 2017 में कहा था यहां बंद चीनी मिलों को शुरू कराऊंगा मुंडेरवा पिपराइच में यह वादा पूरा हुआ हमारी सरकार एथेनॉल फैक्ट्री भी लग रही है बस्ती सिद्धार्थनगर और डुमरियागंज की कनेक्टिविटी बढ़ाने की लगातार कार्य हो रहा है आज मनोहर संगम ट्रेन यहां से चल रही है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस हो बस्ती पीलीभीत फोर लाइन हाईवे हो बस्ती रिंग रोड हो इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है इससे बस्ती के चीनी उद्योग को संत कबीर नगर के पीतल उद्योग और महाराजगंज के फर्नीचर उद्योग को नई ताकत मिलेगी युवाओं को रोजगार मिलेगा साथियों 25 में को आपका एक वोट तुष्टिकरण की राजनीति को कब्रिस्तान में गढ़ देगा।

उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद

मोदी का राहुल-अखिलेश पर बड़ा तंज, मंडल की तीनों सीट पर जीत का किया दावा

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती मण्डल मुख्यालय के पॉलिटेक्निक के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
बस्ती मंडल की तीनों सीटों बस्ती, संत कबीर नगर तथा सिद्धार्थ नगर को साधने का प्रयास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पॉलिटेक्निक मैदान में पहुंचे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज करते ही कहा ये बस्ती, संत कबीर नगर तथा सिद्धार्थनगर और इस क्षेत्र ने हमेशा मुझ और भाजपा पर भरोसा किया है

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपकी तपस्या बेकार नहीं होने दूंगा, विकास करके आपकी तपस्या को मैं वापस लौट आऊंगा,

उन्होंने कहा के देश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं इन पांच चरणों के चुनाव में देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है और इसके लिए आपको इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं है आप इंडी गठबंधन के लोगों के बयान देख लीजिए हर कोई अपना-अपना आंकड़ा बता रहा है। उनके पुराने आंकड़े और पुराने परिणाम देख लीजिए आपको पक्का भरोसा हो जाएगा की पूरा इंडिया गठबंधन कैसी निराशा की गर्त में है।

84 कोस परिक्रमा मकोड़ा धाम से शुरू होती है इसका शिलान्यास शुरू हो चुका है यहां राम जानकी मार्ग का विकास हुआ है जबतक बनाने का भी काम चल रहा है और यह तो अभी केवल ट्रेलर है बहुत बड़े-बड़े काम आगे करने हैं सपा ने अप को केवल बदनामी दी थी हमारी बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था लोग जमीन खरीदने से डरते थे जमीन खरीदी तो कोई ना कोई माफिया कब्जा कर लेता था आपको याद होगा कैसे गुंडा माफिया सपा के दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था आतंकवादियों से जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था इसलिए मैं कहूंगा इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करना है जिससे इन लोगों का हौसला बढ़ सपा ने क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

गन्ना किसानों का भुगतान नहीं होता था चीनी मिलों को कौड़ियों के दाम बेचा जाता था सड़कों की हालात बदल थी मैंने आपसे वादा किया था यह हालत में बदलूंगा मैं 2017 में कहा था यहां बंद चीनी मिलों को शुरू कराऊंगा।

मुंडेरवा पिपराइच में यह वादा पूरा हुआ हमारी सरकार एथेनॉल फैक्ट्री भी लग रही है बस्ती सिद्धार्थनगर और डुमरियागंज की कनेक्टिविटी बढ़ाने की लगातार कार्य हो रहा है आज मनोहर संगम ट्रेन यहां से चल रही है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस हो बस्ती पीलीभीत फोर लाइन हाईवे हो बस्ती रिंग रोड हो इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है इससे बस्ती के चीनी उद्योग को संत कबीर नगर के पीतल उद्योग और महाराजगंज के फर्नीचर उद्योग को नई ताकत मिलेगी युवाओं को रोजगार मिलेगा साथियों 25 में को आपका एक वोट तुष्टिकरण की राजनीति को कब्रिस्तान में गढ़ देगा।

उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद सहित अन्य तमाम बड़े नेताओं के साथ बस्ती लोकसभा से हरीश द्वितीय,खलीलाबाद लोकसभा से प्रवीण निषाद व डुमरियागंज लोकसभा से प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मौजूद रहे।अंकुर राज तिवारी गणेश चौहान, दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी राज किशोर सिंह अरविंद पाल, अंकुर वर्मा, राना दिनेश प्रताप सिंह, दूधराम सहित दर्जनो वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।