Saturday, June 1, 2024
लोकसभा चुनाव 2024

वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राम कृपाल यादव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बीजेपी में सामिल

नगर बाजार, बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम कृपाल यादव अपने पार्टी के शीर्ष नेताओं से उत्पीड़न व सम्मान न मिलने से परेशान होकर बीजेपी की विचार धारा से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हजारों समर्थकों के साथ सांसद हरीश द्विवेदी व नगर पंचायत

अध्यक्ष नगर बाजार के प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह के मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
राम कृपाल यादव समाजवादी पार्टी में 1995 से 2005 तक बहुत ही मेहनत वा ईमानदारी से काम किए,2010 से 2015 में बीएसपी में सामिल हो कर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ कर प्रचंड जीत हासिल किए।लेकिन बीएसपी में जायदा दिन पार्टी की नीति पर न टिक पाने से पुनः2012में एसपी में आ गए वा 2015 से 2020 तक अंतिम ग्राम प्रधान रहे,नगर पंचायत नगर के चुनाव में प्रत्याशी भी रहे राम कृपाल यादव के बीजेपी में आ जाने जातीय वा सामाजिक तौर पर पार्टी को फायदा मिल सकता है राम कृपाल यादव निरंतर हर किसी के सुख दुख में सामिल होकर अपनी इच्छा सक्ति से सहयोग भी करते रहे है।
इस अवसर पर राम कृपाल यादव के साथ राम दीहल यादव,ढकेलू यादव,नूरैन अहमद, मो०आलम,कर्नल सिद्दीकी,कृष्ण कुमार चौहान,क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र यादव,पुरूषोत्तम यादव,बाबूराम,मोल्ही यादव, रामजी यादव,विजय चौधरी,राम भेज निषाद,सत्य राम गौड़, दुर्गा निषाद,पप्पू दुबे,तूफानी,विश्वनाथ,
रामू सुनील चौधरी,राम लौट, दीनानाथ, जगराम,बालेंद्र यादव,केशव राम, बुद्धि राम, राम चइत्तर यादव मास्टर,अंबिका यादव,समेत हजारों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली।