Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित — रविनेश श्रीवास्तव

संतकबीरनगर– जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र में डेढ़ माह की क्लासेस के बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया। विद्यालय में फिर से 21 जून से 6 से 12 तक और 1 जुलाई से प्लेवे से लेकर पांच तक की कक्षा में प्रारंभ की जाएगी विद्यालय में बीते दिनों हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाते हुए विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया जिसको लेकर विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यालय में रजिस्ट्रेशन का कार्य लगातार जारी है छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक विद्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन सुनिश्चित कर सकते हैं। विद्यालय परिवार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाई स्कूल में पास फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण करेगा। डेढ़ माह की पढ़ाई के बाद 18 जून को विद्यालय में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया है छात्र छात्राओं के अभिभावक विद्यालय पर सुबह 8.30 पर पहुंच कर अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड जान सकते हैं।