Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

SURYA एकेडमी पहुंचे RSS के जिला प्रचारक राजीव नयन, छात्रों और शिक्षकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित

संतकबीरनगर:-जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पहुंचे RSS के जिला प्रचारक राजीव नयन ने सबसे बुद्धिजीवी वर्ग शिक्षक शिक्षिकाओं को के साथ छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान मतदान जागरूकता अभियान के तहत SURYA एकेडमी पहुंचे राजीव नयन का सूर्या ग्रुप के एमडी डॉ.उदय प्रताप चतुर्वेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए RSS के जिला प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि मतदान करना हम सभी का मौलिक अधिकार है हर पांच वर्ष पर लोकतंत्र के इस महाउत्सव में शामिल होकर अपने मतो का सही जगह इस्तेमाल करते हुए देश को विकसित बनाने का काम करे। उन्होंने कहा कि देश को विश्व गुरु तभी बनाया जा सकता है जब देश में एक राष्ट्रवादी सरकार बनेगी। देश के वीर सपूतों का जिक्र करते हुए उन्होंने धार्मिक सफलताओं पर चर्चा करते हुए जहां राम मंदिर निर्माण की दिशा में चर्चा की वहीं उन्होंने काशी कारीडोर को लेकर कहा कि जिस राम मंदिर के लिए हमने सदियों तक संघर्ष किया वह आज बनकर तैयार हो गया है जिसके चलते अयोध्या और काशी में रोजगार के अवसर इतने बढ़ गए कि एक नाव चलाने वाला और ई रिक्सा चलाने वाला व्यक्ति दिन में चार से पांच हजार रुपए तक की कमाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये सब एक राष्ट्रवादी सरकार की ही देन है जिसमे देश की परंपरा आस्था और संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने
इस लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के साथ एक राष्ट्रवादी सरकार बनाने की अपील की।