Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

मदर्स डे के पूर्व संध्या पर जीवीएम कांवेंट स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बस्ती।जी. वी.एम कान्वेंट स्कूल के परिसर में मदर्स डे (मातृ दिवस) के पूर्व सांध्य पर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया इसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चे एवं उनकी माताओ ने प्रतिभा किया इस अवसर पर बच्चों ने अपनी अपनी माता के साथ डांस किया एवं अपने द्वारा कलर किया गया कार्ड उपहार स्वरूप दिया विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह ने इस कार्यक्रम का निरीक्षण किया विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चा अपने जीवन में पहला शब्द मां बोलता है। जो की मां एवं उनके बच्चे की अटूट प्रेम की शुरुआत है, और यह जीवन पर्यन्त चलती रहती है।
यही प्रेम एवं समर्पण को दर्शाते हुए मदर्स डे मैं महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है और जी. वी. एम स्कूल इस अटूट प्रेम के बंधन को और मजबूत करने का प्रयास करता है। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका रुबीना ममता शीतल हिना अनीता रागिनी शिवानी आदि अध्यापिकाएं उपस्थिति रही।