Monday, May 13, 2024
बस्ती मण्डल

शिविर के चौथै दिन सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता,नारी शक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित रैली निकाली गई

बभनान। आज दिनांक 18/3/24 को आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चतुर्थ दिन की शुरुआत प्रार्थना, व्यायाम के साथ हुई। तत्पश्चात चाय नाश्ता के बाद ग्राम जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता,नारी शक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित रैली निकाली गई, जो 200 स्वयं सेवियो के द्वारा ग्राम महारा गौरा, बभनी खास, बभनान तथा करन पुर होते हुए शिविर स्थल पहुंची। दोपहर में भोजन का कार्यक्रम हुआ। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि डॉ0 अनिल कुमार उपाध्याय प्रवक्ता बीएड विभाग रहे। बौद्धिक सत्र की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तनु पांडे ने सरस्वती वंदना तथा अंकिता पांडे ने स्वागत गीत गया। इसके पश्चात सुजय कुमार वर्मा, पायल, कुमकुम वर्मा, अंकित पांडे, संध्या गुप्ता, शिवांगी पाल, रिंकी पाल, रीमा मौर्य, करिश्मा, आदि ने अपने अपने गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद डॉ श्रवण कुमार शुक्ला ने सात दिवसीय कैंप की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। अपने उद्बोधन में डॉक्टर उपाध्याय ने पर्यावरण जागरूकता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया और सेवा भावना को जीवन में उतारने पर बल दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी के रूप में डॉ श्रवण कुमार शुक्ला, डॉ सत्य प्रकाश शुक्ला, डॉ प्रदीप कुमार पांडे तथा डा सुधांशु वर्मा, डा राज कुमार दुबे, अजय मिश्र, समेत 200 प्रतिभागी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।