Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

अमृत योग सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्पोर्टस स्टेडियम में कराया गया योगाभ्यास

संत कबीर नगर। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि अमृत योग सप्ताह के अन्तर्गत जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों द्वारा योगाभ्यास किया गया। जिसमें फुटबाल, हाकी, कुश्ती, बास्केटबॉल, क्रिकेट एथलेटिक्स, हैंडबॉल, वालीबॉल, कबड्डी, के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों तथा सुबह स्वास्थ्य लाभ लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों द्वारा वृक्षासन, अर्धचक्रासन, शशकासान, मकरासन, भुजगासन, अर्द्धहलासन, शवासन आदि सामान्य योग अभ्यास श्री सीताराम महाराज द्वारा कराया गया। इस अवसर पर सचिव वालीबाल संघ चंद्रबली यादव, राम आशीष उपाध्याय, अमरेश प्रताप सिंह, रामलाल, अध्यक्ष स्टेडियम क्लब जे0पी0 दूबे तथा क्लब के सभी सम्मानित सदस्य एवं फुटबॉल अंशकालिक प्रशिक्षक अमित कुमार कनौजिया, कुश्ती अंशकालिक प्रशिक्षक ओसामा जौहर, हॉकी अंशकालिक प्रशिक्षक हिमांशु पाल आदि उपस्थित थे। योगाभ्यास के अंत में उपक्रीड़ाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।