Saturday, May 11, 2024
बस्ती मण्डल

नगर थाना क्षेत्र में हिरणों के झुंड आने से कौतूहल

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान)नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में हिरणों के झुंड को देखा गया।गाँव में हिरणों का झुंड देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जगह जगह हिरण अठखेलियाँ करते दिखाई दिए।

गाँव के आस पास व मुख्य सड़क के किनारे दर्जनों हिरण बेखौफ घूमते दिखाई दिए। कभी कभार यह हिरण झुंड से भटककर गाँव में पहुँच जा रहे हैं। गाँव निवासी बृजेश पाण्डेय ने इसकी सूचना वन विभाग, उप जिलाधिकारी बस्ती व नगर पुलिस को भी दी। पिछले कई वर्षों से विलुप्त हो चुके हिरणों को देखकर लोगों में कौतुहल बना हुआ है।कुछ किसानों ने बताया कि हिरणों को देखकर खुशी तो हो रही है लेकिन अचानक बड़ी संख्या में पहुंचे हिरणों से फसलों का भी नुकसान होने का अंदेशा बना हुआ है।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि वन विभाग के कर्मियों के पहुंचने से पहले हिरणों का झुंड अपना लोकेशन बदल चुके थे। बृजेश पाण्डेय ने बताया कि दुर्लभ प्रजापति के हिरणों को अन्य जानवरों से खतरा है। वन विभाग को चाहिए कि इन्हें पकडकर संरक्षित करें। जिससे इनको बचाया जा सके।