Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

मंडलायुक्त करेंगे स्काउट गाइड रैली का उद्घाटन कल

बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की तीन दिवसीय जिला रैली का कल से पंडित जवाहरलाल नेहरु किसान इण्टर कालेज आमा टिनिच में उद्घाटन मंडलायुक्त गोविंद राजू एन एस करेंगे,तीन दिन चलने वाली इस स्काउट गाइड प्रतियोगिता में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और इण्टर कालेजों की टीमें प्रतिभाग करेंगी,जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला,जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह ,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी, जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,लीडर ट्रेनर जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल और ट्रेनिंग काउंसलर टीम की रहेगी मौजूदगी, आयोजक प्रधानाचार्य डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि व्यवस्था संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।