Saturday, May 11, 2024
बस्ती मण्डल

नगर पंचायत नगर के 30 श्रद्धालुओं को श्रीराम धाम की निःशुल्क यात्रा

नगर बाज़ार/बस्ती(शकील खान) नगर पंचायत नगर में आज श्रीराम धाम निःशुल्क यात्रा का शुभारम्भ करते हुए अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क धार्मिक यात्रा कराई जाएगी। नगर पंचायत नगर से प्रतिमाह 30 श्रद्धालु अयोध्या, मखौड़ा और वशिष्ठ आश्रम की एक दिवसीय निःशुल्क यात्रा पर जा सकेंगे। आज नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष श्रीमती राना ने इस योजना की औपचारिक घोषणा करते हुए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत किया। उन्होंने इसे भगवान श्री राम का बाल कॉरिडोर बताते हुए कहा कि अयोध्या नरेश महाराज दशरथ द्वारा किए गए पुत्रेष्टि यज्ञ स्थल मखौड़ा धाम, पांच वर्षीय बालक स्वरूप श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर और शिक्षा दीक्षा संस्कार प्रदान करने वाली पवित्र भूमि महर्षि वशिष्ठ आश्रम बढ़नी बस्ती धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्रीमती राना ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को यह यात्रा सुबह 08 बजे नगर स्थित पौराणिक श्री दुर्गा मंदिर से प्रारम्भ होगी। प्रत्येक सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदक को स्वयं आना होगा। एक व्यक्ति केवल एक आवेदन फार्म जमा कर सकेगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने इसे बुजुर्ग नागरिकों के लिए सौगात बताते हुए कहा कि भगवान श्री राम का संपूर्ण जीवन एक आदर्श है। उन्होंने नगर को देश के नक्शे में स्थापित कर एक मॉडल नगर पंचायत बनाने के लिए कार्ययोजना पर अमल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी की सरकार भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देकर देश की सांस्कृतिक विरासत मजबूत कर रही है। इस अवसर पर सभासद विजय जायसवाल, राजेश पाण्डेय, राज कुमार चौधरी ,विंदू लाल, अखिलेश यादव, विजय सहनी, दिनेश चौरसिया, बिरेंद्र कुमार ,संदीप कुमार, सत्यराम निषाद, राकेश पाण्डेय, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।