Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

विश्व स्तनपान सप्ताह इनरव्हील क्लब ने शुरू किया जागरूकता अभियान

विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है

बस्ती।आज दिनांक 4 अगस्त 2021 को इनरव्हील क्लब द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में हॉस्पिटल की सीएमएस एवं डॉक्टर अनीता वर्मा के सानिध्य में स्तनपान के महत्व के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

क्लब की ओर से स्तनपान कराने वाली माता को न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स प्रोटीन पाउडर एवं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर दिया गया

2021 इनरव्हील थीम पिंक फर्स्ट के तहत बच्चे को गुलाबी पोशाक, बिब, नैपी, टॉवल, तेल, सॉफ्ट टॉयज आदि दिया गया

क्लब की एडिटर साधना गोयल ने बताया कि ब्रेस्टफीडिंग वीक 2021की थीम है *स्तनपान की सुरक्षा एक सहभागितापूर्ण जिम्मेदारी*
दरअसल इस थीम के पीछे एक उद्देश्य है कि लोगों को इसके फायदे बताएं एवं इसके महत्व को समझाया जाए।

डॉ अनीता वर्मा ने बताया मां का दूध बच्चे के लिए बहुत जरूरी है मां के दूध में प्रोटीन कैलोरी लेक्टोज वसा विटामिन लोहा खनिज पानी और एंजाइम पर्याप्त मात्रा में होता है यह बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जो कि भविष्य में उसे कई तरह के संक्रमण से सुरक्षित करता है।

क्लब अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल ने बच्ची के जन्म की बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में आशा अग्रवाल तूलिका अग्रवाल साधना गोयल कमल गाड़ियां सविता डीडवानिया आदि शामिल रही